Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र में भीषण गर्मी के बाद भी जनसम्पर्क तेज होता जा रहा है. जहां बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला मोदी सरकार की उपलब्धियां बता रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी व्यक्तिगत हमलावर हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने रामगंजमंडी क्षेत्र में जनसम्पर्क किया.


इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण देश गुलामी की मानसिकता से बाहर आया है. इस कारण देश में सकारात्मक माहौल तो बना ही है देशवासी गर्व से आत्मनिर्भरता की ओर भी बढ़ रहे हैं.


‘कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है’
ओम बिरला ने लोगों को जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं एक ही बात पूछना चाहता हूं, कि क्या देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मजबूत नेता है. इसपर लोगों ने जवाब दिया नहीं. तो बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि देश ही क्या दुनिया में भी नहीं है, हमें गर्व होता है सबसे लोकप्रिय नेता हमारे पास है."


वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा, "क्या कांग्रेस के पास ऐसा कोई नेता है जिसके लिए वो वोट मांग रहे हैं. उनके पास तर्क क्या है. तुम्हारा प्रधानमंत्री बन नहीं सकता, तुम्हारी सरकार बन नहीं सकती."


कोटा लोकसभा प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा कि अंग्रेजों ने भारतीयों को दंडित करने की मासिकता कि भावना से भारतीय दंड संहिता बनाई, जबकि पीएम मोदी ने न्याय सर्वोपरी की भावना से भारतीय न्याय संहिता को स्थापित किया. इसके अलावा भी न सिर्फ अंग्रेजों के जमाने में बने अनेक कानून समाप्त हुए, बल्कि राजपथ को कर्तव्य पथ बनाया गया, राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन को अमृत उद्यान के रूप में पहचान मिली.


‘राम मंदिर के बाद कृष्ण मंदिर भी मोदी के भाग्य में लिखा हैं’
वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर के निर्माण के बाद लोग अब आश्वस्त हैं कि कृष्ण मंदिर का निर्माण भी पीएम मोदी के ही भाग्य में लिखा है. इस कारण जनमानस एक स्वर में कह रहा है कि मोदी ही तीसरी बार देश की बागडोर संभालेंगे. पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग बीजेपी के साथ जुड़ा है. कांग्रेस ने सदैव बांटने की राजनीति की जबकि बीजेपी ने समाज को जोड़ने के लिए कार्य किया है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: फिर खुला सांवलिया सेठ मंदिर का 'खजाना', पहले ही दिन निकला इतने करोड़ रुपये का चढ़ावा