Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 15 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं बीजेपी का दावा है कि पार्टी इस बार प्रदेश की पूरी 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में पाली से दो बार सांसद रहे पी. पी. चौधरी पर एक बार फिर भरोसा जताया है. वहीं उन्होंने टिकट मिलने को लेकर प्रतिक्रिया दी साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा.
वहीं पाली से टिकट मिलने के बाद जोधपुर पहुंचे पीपी चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का में आभारी हूं मुझे तीसरी बार मौका दिया गया है. इस बार मेरी जीत और अधिक वोटो से होगी. पीपी चौधरी ने आगे कहा कि कहा कि 2014 में पाली लोकसभा सीट से मैने चार लाख वोटो से जीत हासिल की थी. उसके बाद दूसरी बार 2019 में पाली लोकसभा सीट से 5 लाख वोटो से जीत हासिल की थी. 2024 में हमारी जीत 6 से 7 लाख वोटो की अंतर से ऐतिहासिक जीत रहेगी.
राहुल गांधी में 'सेंस ऑफ ओकेशन' बिल्कुल नहीं
वहीं राहुल गांधी को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा, ''हम खुद भी यह चाहते हैं कि विपक्ष मजबूत हो लेकिन जिस हिसाब से वायनाड के सांसद राहुल गांधी को जब कोई काम करना होता है. उस काम को राहुल गांधी नहीं करते हैं. उस समय कोई दूसरा काम करते हैं."
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की ऐसी एक्टिविटी से सीधा का सीधा फायदा BJP को होता है. लोकसभा चुनाव में उनकी कुछ भी सीट नहीं आती है. तो हमें भी अच्छा नहीं लगेगा. कुछ ना कुछ सीटें तो उनकी भी आनी चाहिए.
पार्टी के लिए काम करना होता है उस समय वह फिल्म देखने चले जाते हैं
पूर्व केंद्रीय मंत्री व पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहां कि "जब फ्रंट पर जाकर लड़ाई लड़ने की बात होती है तो उस समय राहुल गांधी पिक्चर देखने चले जाते हैं. कांग्रेस पार्टी को उनकी जरूरत होती है तो वो तीन महीने की छुट्टियां बिताने इंग्लैंड चले जाते हैं और विदेश में जाकर भारत की क्रिटिसाइज करते हैं. उनके लिए भारत महत्वपूर्ण नहीं है, उनके लिए पार्टी महत्वपूर्ण है.
पाली सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में ऐसा नहीं है. पार्टी सर्वोपरि है और पार्टी से ऊपर देश सर्वोपरि है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिए समर्पित हैं. राष्ट्र के लिए समर्पित है.
ये भी पढ़ें: IN Pics: एक तरफ झील तो दूसरी तरफ पहाड़ी, उदयपुर में ऐतिहासिक दूध तलाई पर नाइट वॉक, देखें तस्वीरें