राजस्थान में महिलाओं की सीटों पर कम हुए मतदान, क्या हैं इसके सियासी मायने?
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा के पहले चरण में 12 सीटों पर हुए मतदान में पांच पर भाजपा और कांग्रेस की महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों के लिए हुए मतदान में इस बार मत प्रतिशत की गिरावट आई है. पिछले चुनावों की तुलना में 6 प्रतिशत मतदान कम हुआ है. रोचक यह है कि इन 12 सीटों में पांच पर भाजपा और कांग्रेस की महिला प्रत्याशी हैं. श्रीगंगानगर : 65.64 , जयपुर : 62.87, भरतपुर : 52.69, करौली-धौलपुर : 49.29 और नागौर में 56.89 मतदान हुआ है. जो पिछ्ले दो बार के मतदान से ये कम है.
श्रीगंगानगर सीट पर भाजपा की प्रियंका मैदान में है. जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा, भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव, करौली-धौलपुर से भाजपा इंदु देवी जाटव, नागौर से भाजपा की ज्योति मिर्धा मैदान में है.
क्या रहा है यहां मतदान ?
श्रीगंगानगर लोक सभा सीट पर जहां 65.64 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि वर्ष 2019 में 74.39 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिसमें भाजपा की तरफ से निहाल चंद तो कांग्रेस से भरत राममेघावल मैदान में थे. इस बार यहां पर भाजपा की प्रियंका और कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा में टक्कर है. वहीँ, जयपुर शहर में 62.87 मतदान हुआ है. जबकि, वर्ष 2019 में 68.11 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस समय भाजपा के रामचरण बोहरा और कांग्रेस की ज्योति खंडेलवाल के बीच में मुकाबला था.
इस बार, यहां से भाजपा की मंजू शर्मा और कांग्रेस के प्रताप सिंह खाचरियावास में टक्कर है. भरतपुर में इस बार 52.69 मतदान हुआ है. जबकि पिछली बार 58.81 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां पर उस दौरान भाजपा से रंजीता कोली और अभिजीत कुमार जाटव में मुकाबला था. इस बार यहां पर भाजपा के रामस्वरूप कोली और कांग्रेस की संजना जाटव के बीच टक्कर है. करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर 49.29 मतदान हुआ है. जबकि यहां पर 2019 में 55.06 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस बार यहां पर भाजपा के मनोज राजौरिया और कांग्रेस के संजय कुमार जाटव के बीच मुकाबला था.
इसबार यहां पर भाजपा की इंदू देवी जाटव और भजनलाल जाटव के बीच मुकाबला है. नागौर सीट पर इस बार 56.89 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि यहां पर वर्ष 2019 में 62.15 प्रतिशत मतदान हुआ था. उस बार ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल में टक्कर थी. इस बार भी दोनों में टक्कर है.
संकेत क्या हैं ?
पिछली बार भाजपा की सभी महिलाएं लोकसभा का चुनाव जीत गईं थीं. इसबार पहले चरण में भाजपा की चार महिलाएं मैदान में हैं. कांग्रेस ने भी एक सीट पर महिला को मैदान में उतारा है. इससे यहां पर मतदान कम होने के कई संकेत हैं. यहां के परिणाम के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा रहा है.
यह भी पढ़ें: 'राहुल बाबा हर 3 महीने में वेकेशन मनाने...' राजस्थान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज