Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए होम वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है. जिसके तहत पहले ही दिन मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा. जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 93.73 फीसदी वोटिंग हुई. इसी तरह जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से 96.78 फीसदी वोटिंग हुई. बता दें कि होम वोटिंग के तहत,  85 साल से अधिक आयुवर्ग एवं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 


दिव्यांग, बुजुर्गों में मतदान को लेकर दिखा उत्साह
जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पहले दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 718 में से 673 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इनमें से 9 मतदाताओं की मौत हो गई वहीं 37 मतदाता अनुपस्थित होने की वजह से मतदान नहीं कर पाए. जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पहले दिन होम वोटिंग के लिए पंजीकृत कुल 931 में से 901 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 8 मतदाता निधन होने के कारण और 22 मतदाता अनुपस्थित होने के कारण मतदान नहीं कर पाए.


हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 103 में से 97 ने ड़ाला वोट
जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 103 में से 97, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 82 में से 77, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में 168 में से 156, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 155 में से 144, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 122 में से 115, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 88 में से 84 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. 


जयपुर ग्रामीण में विधानसभावार वोटिंग
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सांगानेर और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार (6 मार्च) से होम वोटिंग की शुरुआत होगी. जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 124 में से 120, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 93 में से 91, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 155 में से 147 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.


इसी तरह फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 179 में से 174, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 153 में से 146, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 57 में से 54, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 128 में से 127, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 42 में से सभी 42 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 


दौसा और सीकर लोस क्षेत्र की स्थिति 
दौसा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 65 में से 65 और चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 132 में से 127 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सीकर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 120 में से 115 होम वोटिंग के लिए पंजीकृत मतदाताओं ने अपने घर से ही मतदान किया.


ये भी पढ़ें: Times Now ETG Survey: राजस्थान में BJP फिर करेगी कमाल या कांग्रेस मारेगी बाजी? सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा