Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में दल बदल का दौर जारी है. कुछ नेता कांग्रेस से बीजेपी तो कुछ बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. उदयपुर में ऐसे ही नेताओं की अदला बदली चर्चा का विषय बन गई. यहां चित्तौड़गढ़ जिले में आने वाली वल्लभनगर विधानसभा में तीन दिग्गज जो तीन अलग अलग पार्टियों में थे लेकिन अब बीजेपी में है.


दरअसल, उदयपुर की एक मात्र वल्लभनगर विधानसभा ऐसी सीट है, जहां पिछले दो विधानसभा चुनाव से त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय मुकाबला हो रहा है. त्रिकोणीय मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और जनता सेना के बीच होता था. एक बार तो यहां हालही विधानसभा चुनाव से पहले वर्ष 2021 में हुए उपचुनाव में चतुष्कोणीय मुकाबला हुआ. जिसमें आरएलपी का प्रत्याशी भी मैदान में उतारा.


हम यहां जिन तीन नेताओं की बात कर रहे हैं. आरएलपी से बीजेपी में शामिल हुए उदयलाल डांगी, जनता सेना से बीजेपी ने आए रणधीर सिंह भिंडर और बीजेपी से उपचुनाव में प्रत्याशी रहे हिम्मत सिंह झाला. चर्चाएं है तीनों नेताओं के अलग अलग गुट है जिससे गुटबाजी हो सकती है.


उदयलाल डांगी

उदयलाल डांगी भारतीय जनता पार्टी में ही थे. एक बार विधायक भी बने, लेकिन उपचुनाव में बीजेपी ने इनका टिकट काटकर अन्य को प्रत्याशी बना दिया था. इसके बाद उदयलाल डांगी ने आरएलपी ज्वाइन की और विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे. यहां हार हुई थी. हालही विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें उदय लाला डांगी बीजेपी में शामिल हुए और वल्लभनगर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी बने. चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की और अभी विधायक है.

 

रणधीर सिंह भिंडर

रणधीर सिंह भिंडर लंबे समय से बीजेपी में थे लेकिन असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया जब राजनीति में एक्टिव थे तब दोनों की आपस में नहीं बनी. दो विधानसभा चुनाव पहले रणधीर सिंह भिंडर का टिकट कटा तो उन्होंने जनता सेना बनाई. एक बार विधायक बने लेकिन एक उपचुनाव और दो मुख्य चुनाव हारे. अब फिर से बीजेपी में शामिल हुए.

 

हिम्मत सिंह झाला

उपचुनाव में उदयलाल डांगी का टिकट काटकर हिम्मत सिंह झाला को ही टिकट दिया था लेकिन चुनाव हार थे. बड़ी बात तो यह कि जब उदयलाल डांगी बीजेपी में शामिल हुए और टिकट मिला तब उनके वीडियो सामने आए थे जिसमें पर उदयलाल डांगी पर बयानबाजी करते दिखे.

 

ये भी पढ़ें