Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है, वहीं अब सभी को कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार है. इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने प्रत्याशियों की लिस्ट को लेकर कहा है कि जल्द ही कांग्रेस अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी. इसके अलावा उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने को लेकर भी जवाब दिया.


पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट से पूछ गया कि क्या इस बार वे चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि किसे चुनाव लड़वाना है और किसे नहीं इसका फैसला केंद्रीय चुनाव समिति करती है.


सचिन पायलट ने कहा,"हमारी अच्छी मीटिंग हो गई है. लगातार हम राज्यों के अपने नामों को फाइनल कर रहे हैं. सात मार्च को सीईसी की मीटिंग कर रहे हैं. उम्मीद है कि हम काफी संख्या में हम नाम घोषित करेंगे क्योंकि चुनाव दूर नहीं है. राजस्थान के संदर्भ में भी अच्छी मीटिंग हुई है और वहां हमारे पक्ष में माहौल बन रहा है."


 






सचिन पायलट ने कहा, "हम लोग चाह रहे हैं कि हमारी पूरी तैयारी रहे. कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहे हैं. हम लोग इंडिया अलायंस को मजबूत कर रहे हैं. अलग अलग राज्यों में हमने कुछ सीटें फाइनल की हैं और बाकी राज्यों में हम बहुत जल्द सीट शेयरिंग को फाइनल करेंगे."


वहीं चुनाव लड़ने को लेकर पायलट ने कहा कि कौन चुनाव लड़ेगा इसका निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति लेती है और बहुत जल्द ही सीईसी की बैठक होने वाली है इसके बाद सब सामने होगा.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Election 2024: पाली सांसद पीपी चौधरी चैधरी का राहुल गांधी पर तंज, 'उनकी एक्टिविटी का बीजेपी को फायदा...'