राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जनता से की मतदान की अपील, कहा- 'आज हमारे लिए ऐतिहासिक दिन'
Lok Sabha Elections 2024: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आज देश और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है. जुबलेबाजी से हटकर जिसने देश और प्रदेश के लिए काम किया है, उसके समर्थन में मतदान करें.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: देशभर में आज लोकसभा चुनाव का आयोजन किया जा रहा है. 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर आज मतदान होगा. इसमें राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में 12 सीटों पर आज वोटिंग की जाएगी. सुबह आठ बजे से शुरू होने वाला मतदान शाम 6.00 बजे तक होगा. इस बीच राजस्थान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली (Tika Ram Jully) ने प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदान करने की अपील की है.
टीका राम जूली ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि 'आज देश और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है. मैं सुबह 9 बजे अपने परिवार के मतदान करूंगा. यह चुनाव देश का और संविधान का चुनाव है. आज देश और राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है. जुबलेबाजी से हटकर जिसने देश और प्रदेश के लिए काम किया है, उसके समर्थन में मतदान करें.'
#WATCH | Alwar: Rajasthan Legislative Assembly LoP Tika Ram Jully says, " Today is a historic day for the country and Rajasthan. I will vote at 9:00 am. This will be an election for our constitution..." #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/2vsXkua7pO
— ANI (@ANI) April 19, 2024
इन 12 सीटों पर होगी वोटिंग
बता दें आज राजस्थान की 12 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 2.54 करोड़ मतदान प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण में राजस्थान की गंगानगर, बीकानेर, अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, सीकर, चुरू, झुंझनूं और नागौर की सीट पर मतदान होगा.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक राजस्थान की 12 लोकसभा चुनाव के लिए 2 करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें एक करोड़, 32 लाख 89 हजार 538 पुरूष मतदाता हैं, जबकि एक करोड़ 20 लाख 25 हजार 699 महिला वोटर हैं. इसके अलावा प्रदेश में 304 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान में BJP ने शुरू की दूसरे चरण की तैयारी, PM मोदी की सभा से पहले उदयपुर में अमित शाह का रोड शो