Lok Sabha Election: उदयपुर और चित्तौड़गढ़ सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानिए यहां के मुद्दे, वोटर्स, समीकरण समेत सब कुछ
Rajasthan Lok Sabha Election: राजस्थान में मेवाड़ की दो सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. उदयपुर और चित्तौड़गढ़ लोकसभा में 43 लाख से ज्यादा वोटर्स अपना सांसद चुनेंगे.
![Lok Sabha Election: उदयपुर और चित्तौड़गढ़ सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानिए यहां के मुद्दे, वोटर्स, समीकरण समेत सब कुछ Rajasthan Lok Sabha Elections 2024 Udaipur Chittorgarh Seat BJP Congress Equation 43 Lakh Votersann Lok Sabha Election: उदयपुर और चित्तौड़गढ़ सीट पर कौन मारेगा बाजी? जानिए यहां के मुद्दे, वोटर्स, समीकरण समेत सब कुछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/18/94191dd87542a9935af0b399218c7c741710754168903957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024: देश भर में इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की ओर से चुनावी कार्यक्रम जारी होने के बाद सियासी दल काफी सक्रिय हो गए हैं. राजस्थान समेत देश के दूसरे हिस्सों में आदर्श आचार संहिता लागू है. उदयपुर संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 26 अप्रैल को प्रस्तावित किया गया है. मेवाड़ की दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. उदयपुर और चित्तौड़गढ़ लोकसभा में 43 लाख से ज्यादा वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए सांसद तय करेंगे. वहीं, खास बात यह है कि दोनों सीटों पर 4 दिन के अंदर समीकरण बदल गए हैं.
उदयपुर और चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में 16 विधानसभा हैं, जिसमें दोनों में 8-8 विधानसभा हैं. यहां 42 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं. इसमें उदयपुर की बात की तो 22.17 लाख से अधिक मतदाता देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. इसके लिए क्षेत्र के 2230 मतदान केंद्र और 23 सहायक मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे.
चितौड़गढ़ में कांग्रेस बीजेपी में मुकाबला
उदयपुर संसदीय क्षेत्र में उदयपुर जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र और प्रतापगढ़ जिले से धरियावाद और डूंगरपुर जिले से आसपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है. चितौड़गढ़ जिले की 5 और उदयपुर जिले के मावली, वल्लभनगर और प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र इसमें आती है. चितौड़गढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला था जो टल गया है. अब यहां कांग्रेस और बीजेपी के उम्मीदवार आमने सामने हैं
चितौड़गढ़ सीट पर क्या बदले समीकरण?
चितौड़गढ़ लोकसभा सीट पर पिछले 4 दिन में समीकरण बदल गए हैं. विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते चंद्रभान सिंह आक्या ने ऐलान किया था कि कार्यकर्ता कहेंगे तो चुनाव लडेंगे. लेकिन अब वह बीजेपी के साथ ही है. आक्या को विधानसभा में 98 हजार से ज्यादा वोट मिले थे. अगर वो निर्दलीय खड़े होते तो बीजेपी का गणित बिगड़ सकता था लेकिन अब सीपी जोशी और कांग्रेस के प्रत्याशी उदयलाल आंजना में सीधा मुकाबला है.
उदयपुर सीट पर क्या है समीकरण?
उदयपुर में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा भारत आदिवासी पार्टी की एंट्री हो गई है. उदयपुर लोकसभा सीट पर अब तक मुकाबले हुए वह सीधे तौर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच में हुए. शुक्रवार तक यहां बीजेपी से मन्नालाल रावत और कांग्रेस से ताराचंद मीणा आमने सामने थे, लेकिन अब विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों को पटखनी देने वाली भारत आदिवासी पार्टी ने एंट्री मारी है.
उदयपुर लोकसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश बुझ होंगे. ऐसे में अब आदिवासी वोट तीन टुकड़ों में बंट जाएंगे. उदयपुर लोकसभा में आने वाली विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी ने करीब 2.50 वोट प्राप्त किए थे. ऐसे में इस सीट पर दोनो राष्ट्रीय पार्टी के सामने चुनौती है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सीएम भजनलाल शर्मा कल जोधपुर में करेंगे बैठक, बीजेपी पदाधिकारियों को देंगे जीत का मंत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)