Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभ चुनाव का प्रथम चरण होने के बाद अब केंद्रीय नेतृत्व और स्टार प्रचारकों की निगाहें मेवाड़ और वागड़ पर टिकी हुई हैं. एक दिन पहले 19 अप्रैल को उदयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का रोड शो हुआ और आज शनिवार (20 अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) मेवाड़ पहुंचेंगे.


मेवाड़ में दोनों नेता अलग-अलग लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी के समर्थन में सभाएं करेंगे. इसके साथ ही कल रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वागड़ में होंगे और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे. पूर्व सीएम अशोक गहलोत आज दो लोकसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित करेंगे. वह चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र की वल्लभनगर विधानसभा में सभा करेंगे.


इसके बाद उदयपुर में दोपहर ढाई बजे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. उदयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी और चित्तौड़गढ़ में पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना के समर्थन में प्रचार करेंगे. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ आज 11 बजे उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर आएंगे और इसके बाद चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में बीजेपी प्रत्याशी सीपी जोशी के समर्थन में रोड शो करेंगे. 


पीएम मोदी कल पहुंचेंगे बांसवाड़ा
इसके अलावा सीएम योगी की सभा राजसमंद लोकसभा सीट में भी होगी. राजसमंद लोकसभा सीट पर अब तक कांग्रेस पार्टी से कोई दिग्गज नहीं पहुंचा है, ऐसे में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के आने की संभावना जताई जा रही है. राजसमंद से पिछली बार उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी सांसद रही थीं और इस बार प्रत्याशी मेवाड़ पूर्व राजघराने की बहु महिमा कुमारी हैं. वहीं कांग्रेस से दामोदर गुर्जर मैदान में हैं. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उदयपुर डबोक एयरपोर्ट आएंगे और यहां बांसवाड़ा जाएंगे. बांसवाड़ा में बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालविया के समर्थन में सभा करेंगे. 


बांसवाड़ा लोकसभा सीट की बात करें, तो यहां भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत और बीजेपी प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह के बीच कांटे की टक्कर है. यहां कांग्रेस ने भारत आदिवासी पार्टी को समर्थन दिया है और गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. वहीं चित्तौड़गढ़ की बात करें, तो बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना के बीच टक्कर है. राजपूत वोट हावी है इसलिए राजपूत नेता के तौर पर योगी को बुलाने के कई मायने सामने आ रहे हैं. 



ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Phase : राजस्थान में 3 बजे तक 41.51% वोटिंग, इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान