झालावाड़ में वसुंधरा राजे का बड़ा बयान- 'यहां से मेरा तीन पीढ़ियों का रिश्ता, गहलोत आएं या...'
Lok Sabha Elections 2024: पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से मेरा तीन पीढ़ियों का रिश्ता है. इसलिए गहलोत आएं या उनकी टीम, हमारा यह मजबूत गढ़ किसी से ढहने वाला नहीं है.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान हो गया है. राजस्थान में 12 लोकसभा सीट पर शुक्रवार (19 अप्रैल) को मतदान हुआ है. इस बीच अब प्रमुख राजनीतिक दलों ने दूसरे चरण का चुनवा प्रचार तेज कर दिया है. ऐसे में शनिवार (20 अप्रैल) को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र पहुंचीं. यहां उन्होंने कांग्रेस और अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने दौरे के बाद सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्र से मेरा तीन पीढ़ियों का रिश्ता है. इसलिए गहलोत आएं या उनकी टीम, हमारा यह मजबूत गढ़ किसी से ढहने वाला नहीं है. इस क्षेत्र में कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. बीजेपी परिवार का यह मजबूत गढ़ किसी से ढहने वाला नहीं है, क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों का राजनेता और कार्यकर्ताओं का नहीं, परिवार का रिश्ता है.'
इस लोकसभा क्षेत्र से मेरा तीन पीढ़ियों का रिश्ता है। इसलिए गहलोत आएँ या उनकी टीम, हमारा यह मज़बूत गढ़ किसी से ढहने वाला नहीं। इस क्षेत्र में कोई फ़र्क़ पड़ने वाला नहीं है। भाजपा परिवार का यह मज़बूत गढ़ किसी से ढहने वाला नहीं है। क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों का राजनेता और… pic.twitter.com/CmgIEusWmA
— Vasundhara Raje (मोदी का परिवार) (@VasundharaBJP) April 20, 2024
पूर्व सीएम राजे ने इससे पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'मुझे याद है कि 2013 के विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व 163 सीटें हमें ऐसे ही नहीं मिलीं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि हमने कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय स्थापित कर उनका विश्वास अर्जित किया. ऐसा ही इस लोकसभा चुनाव में होगा.'
बेटे दुष्यंत सिंह के लिए समर्थन जुटा रहीं राजे
बता दें, झालावाड़ लोकसभा सीट से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. राजे बेटे के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में लगातार जुटी हुई हैं. उन्होंने अपना पूरा ध्यान झालावाड़ लोकसभा सीट पर लगाया हुआ है. पार्टी की स्टार प्रचारक होने के बाद भी अन्य लोकसभा सीटों पर उनकी उपस्थिति न के बराबर है.
वसुंधरा राजे झालावाड़ लोकसभा के अलग-अलग गांवों का लगातार दौरा कर बेटे दुष्यंत सिंह के लिए समर्थन जुटा रही हैं. दुष्यंत सिंह पिछले 20 साल से झालावाड़ लोकसभा सीट से सासंद हैं. 2004 में वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद दुष्यंत सिंह पहली बार सांसद चुने गए थे.
बता दें कि राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. इनमें 12 सीटों पर पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को वोट डाले जा चुके हैं. बाकी 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में कम वोटर टर्नआउट पर CM भजनलाल बोले- 'किन्हीं कारणों से मतदान कम हुए लेकिन...'