Rajasthan Lok Sabha Elections: कांग्रेस नेता भंवर जितेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी धर्म के नाम पर वोट मांगती है. इतना ही नहीं, बीजेपी ने अलवर में प्रत्याशी इम्पोर्ट कर बनाया है. बीजेपी प्रत्याशी 10 साल के कार्यकाल पर चुप क्यों हैं?


कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में सचिन पायलट, कांग्रेस के नेता भंवर जितेन्द्र सिंह और पूर्व मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने प्रचार की कमान संभाल रखी है. 


धर्म के नाम पर हो रही राजनीति


विगत दिनों कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह डीग और भरतपुर जिले में पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. भंवर जितेन्द्र सिंह ने पहले डीग जिले के कैथवाड़ा और उसके बाद भरतपुर जिले के रूपवास तहसील के गांव जटमासी में जनसभा को सम्बोधित किया.


अभी तक अच्छे दिन क्यों नहीं आये?


जटमासी में भंवर जितेंद्र सिंह ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि, बीजेपी ने अच्छे दिन का वादा किया था. अच्छे दिन क्यों नहीं आये हैं? अभी तक, किसानों की आमदनी दोगुनी क्यों नहीं हुई? पेट्रोल डीजल के दाम कम क्यों नहीं हुए हैं?


बीजेपी झूठ बोलकर और लोगों की भावनाओं से खेल कर सत्ता में आई है. आज एक ऐसी परिस्थिति पैदा हुई है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मखौल बना हुआ है. धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है. जितने भी बीजेपी प्रत्याशी हैं. वह धर्म और जाति के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उनका कोई विकास और कोई एजेंडा नहीं है.


पहले चरण का प्रचार चरम पर


देश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए प्रत्याशियों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा रखा है. स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करने के लिए पहुंच रहे हैं. भरतपुर लोकसभा सीट के लिए सीएम उत्तर प्रदेश और सीएम भजनलाल शर्मा ने जनसभा को संबोधित किया.


Rajasthan News: एक्शन मोड में दिखी उदयपुर पुलिस, फिल्मी स्टाइल में बीच रोड 007 गैंग के इनामी गैंगस्टर को दबोचा