Lok Sabha Elections: बीजेपी में हलचल तेज, सीएम भजनलाल के बाद घनश्याम तिवाड़ी ने की राज्यपाल से मुलाकात
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की है. तो वहीं धनश्याम तिवाड़ी ने भी राज्यपाल से मुलाकात की है.
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की राजनीति में पिछले पांच दिनों से हलचल है. खासकर बीजेपी में कई तरह की अटकलें लग रही हैं. मगर, कल राजभवन में सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्रा से मुलाकात की है. उसके कुछ देर में ही राज्यसभा सदस्य घनश्याम तिवाड़ी ने भी राज्यपाल से मुलाकात की है. राजभवन ने इन दोनों मुलाकातों को शिष्टाचार बताया है. जबकि, इसे सियासी घटनाक्रम के रूप में देखा जा रहा है.
राजस्थान में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. सीएम भजनलाल शर्मा की मुलाकात को मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. पिछले कई दिनों से मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा है. कई नए चेहरों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. अभी, पांच और मंत्री बनाये जा सकते हैं. घनश्याम तिवाड़ी भी अपनी मुलाकात को सामान्य बताया है.
चुनाव तक काम करने को कहा गया
सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि चुनाव तक पार्टी का काम एक्टिव होकर करने को कहा गया है. इसलिए मैं एक्टिव होकर काम कर रहा हूं. राज्यपाल से मुलाकात सिर्फ शिष्टाचार है. इसके कोई अन्य मायने नहीं निकालने चाहिए. चर्चा चलती रहती है जबकि बात पटल पर न आये तब तक कुछ कहा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा, ' मैंने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था, फिर बुलाया था.' गवर्नर से पुरानी जान पहचान है. इसे सामान्य मुलाकात ही मानी जानी चाहिए.
सांगानेर से विधायक रहे हैं घनश्याम
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जिस विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं. उसी सीट से घनश्याम तिवाड़ी तीन बार लगातार विधायक रहे हैं. राजस्थान में उन्हें बड़े ब्राह्मण चेहरे के तौर पर देखा जाता है. घनश्याम तिवाड़ी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.
सूत्रों का कहना है कि इस समय इनका केंद्रीय नेतृत्व से अच्छा संबंध है. शेखावाटी से आते हैं. कई जगहों से विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. राज्यपाल से जो कल की मुलाकात हुई है वो कई मायनों में खास हो चली है. मगर, अभी इसके लिए इतंजार करने को कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Watch: देर रात छोटे से सैलून पहुंच कर CM भजनलाल ने कटवाए बाल, इस साधारण अंदाज की हो रही चर्चा