Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) की लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों राजनीतिक दलों ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. जहां भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली (Ramswaroop Koli) पर भरोसा जताया है तो वहीं कांग्रेस पार्टी ने संजना जाटव (Sanjana Jatav) को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. इस बीच टिकट मिलने के बाद भरतपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है .
संजना ने आरोप लगाया है कि आज देश में बीजेपी सरकार तानाशाही कर रही है. देश में बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है, जिसका दंश जनता को झेलना पड़ रहा है. इसके बावजूद बीजेपी पिछले 10 सालों से सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम और मंदिर-मस्जिद कर रही है. ग्रामीण इलाकों में लोग पानी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे है. लोगों को हजार रुपये में टैंकर मंगवाकर पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. सड़कों की हालत खराब पड़ी हुई है.
'जो भी विकास हुआ वह कांग्रेस ने किया'
संजना ने आगे कहा कि जो भी विकास हुआ है वह प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने किया था. आज देश की जनता को विकास और आधारभूत सुविधाओं की जरुरत है. महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार को काम करना चाहिए था. मैं एक माध्यम परिवार की महिला हूं और महंगाई का दर्द अच्छी तरह समझती हूं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "भरतपुर लोकसभा से 10 सालों से बीजेपी के सांसद हैं, मगर उन्होंने जीतने के बाद कभी भी जनता की तरफ ध्यान नहीं दिया. इसलिए आगामी समय में हम लोगों को जनता के लिए काम करना है. मैं एक छोटे से माध्यम परिवार की महिला हूं फिर भी मुझे कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. इस बार भरतपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी की जीत होगी."