Rajasthan News: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद अब एग्जिट पोल (Exit Poll) का इंतजार किया जा रहा है जो चुनाव परिणाम का पूर्वानुमान होता है. मतदान के बाद आम जनता की राय के आधार पर एग्जिट पोल का आंकड़ा तैयार किया जाता है. बीजेपी और कांग्रेस जैसी प्रमुख पार्टियों के अलावा अन्य दल के प्रत्याशी भी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं, देश में अंतिम चरण का मतदान 1 जून को कराया जाएगा और उसके बाद शाम के वक्त एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो जाएंगे जिससे पार्टियों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकेगा. 


उधर, राजस्थान में कई धुरंधरों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. वे नतीजे की घोषणा से पहले बेसब्री से एग्जिट पोल की आस देख रहे हैं वहीं जनता भी यह जानने के लिए व्याकुल है कि उनके पसंदीदा नेता जनप्रतिनिधि बन पाएंगे या नहीं. राजस्थान की 25 सीटें केंद्र में सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाती हैं और इसलिए जो भी पार्टी यहां चुनाव लड़ती है वह यहां की ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना चाहती है.


शाम 6.30 बजे के बाद से आएंगे एग्जिट पोल
पिछले चुनाव में राजस्थान की जनता एडीए के साथ गई थी लेकिन इस बार उन्होंने किसे वोट दिया है? इससे जुड़े सवालों के जवाब काफी हद तक एग्जिट पोल से पता चल जाएंगे. इस सवाल का जवाब जानने के लिए  एबीपी न्यूज ने सी-वोटर के जरिए एग्जिट पोल कराया है. जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126A के तहत 19 अप्रैल सुबह 7 बजे से 1 जून 6 बजकर 30 मिनट तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाई गई है, ऐसे में 1 जून 2024 को शाम छह बजे मतदान संपन्न होने के आधे घंटे बाद 6.30 बजे से एग्जिट पोल दिखाए जाएंगे. राजस्थान के वोटर एबीपी न्यूज के टीवी चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम अकाउंट, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पेज पर लाइव देख पाएंगे.


एग्जिट पोल्स के रिजल्ट की यहां देखें/पढ़ें लाइव स्ट्रीमिंग   


लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp


एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com//amp


एबीपी न्यूज़ (हिंदी): https://www.abplive.com//amp


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc



सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स


एबीपी लाइव एक्स (ट्वीटर): https://twitter.com/abplive


एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/


एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/


ये भी पढ़ें- राजस्थान में होगा BJP को नकुसान या कांग्रेस को लगेगा झटका? जानें क्या कहते हैं सट्टा बाजार के आंकड़े