Lok Sabha Elections: जोधपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह आज भरेंगे नामांकन, गहलोत-पायलट समेत ये दिग्गज होंगे शामिल
Rajasthan Lok Sabha Chunav: जोधपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सलीम खान ने जानकारी दी कि मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा अपना नामांकन भरेंगे. इसके बाद नामांकन रैली निकाली जाएगी.
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा (Karan Singh Uchiyarda) मंगलवार (2 अप्रैल) को अपना नामाकन भरेंगे. इनकी सीधी टक्कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) से है. कांग्रेस पार्टी इस बार पूर्व सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के गृह जिले में होने जा रही नामंकन सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटी है. कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा सचिन पायलट के काफी करीबी और पायलट गुट के नेता माने जाते हैं.
करण सिंह उचियारड़ा ने प्रेस कॉन्फेंस कर कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस नामांकन सभा में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा और टिकाराम जूली सहित कई नेता जोधपुर आ रहे हैं. हमारे कार्यकर्ताओं में भारी जोश है, नामांकन रैली को देखकर बीजेपी खेमे की नींद उड़ जाएगी. नामांकन सभा के लिए भव्य आयोजन उम्मेद राजकीय स्टेडियम में रखा गया है.
आज 11 बजे उचियारड़ा भरेंगे अपना नामांकन
जोधपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सलीम खान ने जानकारी दी कि मंगलवार सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा अपना नामांकन भरेंगे. उसके बाद ओल्ड कैंपस से उम्मेद राजकीय स्टेडियम तक नामांकन रैली निकाली जाएगी. बता दें जोधपुर लोकसभा प्रत्याशी करण सिंह उचियारड़ा 1994 में सरकारी नर्सिंग कर्मचारी के पद पर तैनात रहे. इसके बाद 2004 में सामाजिक न्याय मंच में शामिल होकर जनरल आरक्षण ईडब्ल्यूएस को लेकर संघर्ष किया.
वहीं 2009 में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के कहने पर कांग्रेस में शामिल हुए. इसके बाद 2013-2018-2023 में विधानसभा के लिए पार्टी से टिकट मांगा, लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया. इसी तरह से उन्होंने 2014-2019 में भी लोकसभा से टिकट मांगे थे, लेकिन पार्टी ने टिकट नहीं दिया. आखिरकार 2024 में कांग्रेस पार्टी ने विश्वास जताते हुए उन्हें जोधपुर से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है.