Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके है. मेवाड़ वागड़ की बात करे तो यहां बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां की चार लोकसभा सीट में से भारतीय जनता पार्टी ने 3 पर बड़ी जीत हासिल की है, तो वहीं एक सीट पर भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत का विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर लोकसभा चुनाव में जादू चला हैं. यहां से राजकुमार रोत ने बड़ी जीत हासिल की है. जानिए मेवाड़ वागड़ की 4 सीटों के हाल.


चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट: इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जीत दर्ज की है, उन्होंने यहां से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना को हराया है. वोट की बात करे तो सीपी जोशी को लोकसभा की 8 विधानसभा में 888202 वोट मिले और उदयलाल आंजना को 498325 वोट मिले हैं. यानी जीत का अन्तर 389877 रहा है. 5 माह में उदयलाल आंजना दूसरी बार हारे हैं. इससे पहले विधानसभा चुनाव में निंबाहेड़ा सीट से हारे थे.

 

राजसमंद लोकसभा सीट: राजसमंद लोकसभा सीट से मेवाड़ पूर्व राजघराने की बहु महिमा कुमारी ने कांग्रेस के दामोदर गुर्जर को हराया है. खास बात यह है कि उन्होंने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. महिमा कुमारी को 781203 वोट मिले, दामोदर गुर्जर को 388980 वोट मिले हैं. जीत का अंतर 392223 रहा है. इससे पहले विधानसभा चुनाव में उनके पति विश्वराज सिंह मेवाड़ इसी राजसमंद जिले की नाथद्वारा सीट से विधायक बने.

 

उदयपुर लोकसभा सीट: इस लोकसभा सीट पर ब्यूरोक्रेसी वर्सेस ब्यूरोक्रेसी थी. भाजपा प्रत्याशी परिवहन विभाग के पूर्व एडिशनल कमिश्नर मन्नालाल रावत और कांग्रेस से पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा मैदान में थे. भाजपा के मन्नालाल रावत ने बड़ी जीत दर्ज की है. मन्नालाल रावत को 738286 वोट मिले, वहीं ताराचंद मीणा को 476678 वोट मिले हैं. जीत का अंतर 261608 रहा है.

 

बांसवाड़ा लोकसभा सीट-बांसवाड़ा लोकसभा सीट में सबसे बड़ा उलटफेर हुए हैं. यहां भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत ने 247054 वोट से जीतकर बड़ा उलटफेर किया है. उन्होंने यहां भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालविया को हराया है. राजकुमार को 820831 वोट मिले, वहीं मालविया को 573777 वोट मिले हैं.

 

इसे भी पढ़ें: