Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024: कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 4 जून को सुबह 8:00 से शुरू हो जाएगी. सबसे पहला रुझान 8:20 से लेकर के 8:25 पर आ जाएगा. कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र की मतगणना को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. अंतिम प्रशिक्षण आज दिया जाएगा. कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सक्षम आईडी कार्ड से प्रवेश दिया जाएगा. बिना आईडी कार्ड के कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकेगा. इस बीच जिला कलेक्टर ने मतगणना स्थल का जायजा लिया.
मतगणना स्थल पर हर कमरे में 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे और वीवीपेट टेबल पर अलग से कैमरा रहेगा. जेडीबी कॉलेज में 4 जून को मतगणना के दौरान हर विधानसभा के कमरे में 14 टेबल पर ईवीएम होगी. 8 कमरों में मतगणना होगी और वेलेट पेपर की गणना के लिए अलग से कमरा होगा. इनमें चारों कोनों में कैमरे लगाए गए हैं. पूरी मतगणना 24 राउंड में होगी.
इनके अलावा हर हाल में वीवीपेट पर्ची मिलान टेबल अलग से बनाई गई है. इन टेबलों के लिए अलग से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. उप निर्वाचन अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि स्ट्रांग रूम से काउंटिंग हाल तक के कॉरिडोर में भी सीसीटीवी लगाए गए हैं ताकि मशीनों को लाने ले जाने की निगरानी हो सके.
एक हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात
मतगणना दलों का सेकंड रेंडमाइजेशन भी हो गया है. अब आज सभी मतगणना कर्मियों और एजेंट का प्रशिक्षण नयापुरा स्थित ओडिटोरियल में होगा. काउंटिंग वाले दिन सुबह पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम खोले जाएंगे. शहर की पुलिस ने भी मतगणना को लेकर व्यापक तैयारियां की है. नयापुरा एरिया जेडीबी कॉलेज के बाहर और अंदर करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए जाएंगे.
कोटा शहर ग्रामीण पुलिस बल के अलावा अन्य जिलों से भी पुलिसकर्मी बल तैनात रहेंगे. काउंटिंग स्थल के साथ ही संवेदनशील इलाकों में भी गश्त बढ़ाई गई है. ड्रोन कैमरा सीसीटीवी और वीडियो कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी. मतगणना स्थल तक सक्षम स्तर से जारी पास वाला व्यक्ति ही अंदर जा सकेगा.