Rajasthan Lok Sabha Elections Result 2024: राजस्थान के कोटा बूंदी लोकसभा में बीजेपी ने पांच विधानसभा और कांग्रेस ने तीन विधानसभा में जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने केशवराय पाटन, पीपल्दा और कोटा उत्तर में जीत दर्ज की है. जबकि बीजेपी ने बूंदी, सांगोद, कोटा दक्षिण, लाडपुरा, रामगंजमंडी में जीत दर्ज की है. केशवराय पाटन में कांग्रेस 22,395 वोटों से जीती है, जबकि पीपल्दा से 22,330 और कोटा उत्तर से 11,318 वोटों से जीती है.


वहीं बीजेपी को बूंदी से 15,106 वोटों से बढडत मिली तो सांगोद से 5,331, कोटा दक्षिण से 35,648, लाडपुरा से 15015 और रामगंजमंडी विधानसभा से 26716 मतों की बढ़त मिली है. निर्दलीय उम्मीदवारों की बात करें तो कोटा बूंदी लोकसभा सीट पर 13 निर्दलीय अपना भाग्य आजमा रहे थे. इन निर्दलीयों में सर्वाधिक वोट धनराज यादव को मिले हैं.


धनराज को 7,547 मत मिले हैं, जबकि आशीष योगी को 5,756, तरुण गोचर को 992, बदलेव सिंह फौजी को 1066, अब्दुल आसिफ के 860, ओम प्रकाश शाक्यवाल को 757, कमल कुमार बैरवा को 965, कैलाशी अनिल जैन को 990, भंवर कुमार रावल को 1102, मोइनुद्दी को 1854, रामनाथ मेहरा को 2407, लक्ष्मीचंद 3890 वोट और सत्येन्द्र कुमार जैन को 2520 मत मिले हैं.


मतपत्रों में 201 मतों से जीती बीजेपी
कोटा बूंदी लोकसभा में बीजेपी 201 मतपत्रों से जीती है. ओम बिरला को 6,100 मत मिले हैं और कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को 5,899, निर्दलीय धनराज यादव को 28 मत मिले हैं. जबकि दूसरे निर्दलीय आशीष योगी को 19 मत मिले हैं. जबकि निरस्त हुए मतों की संख्या 802 रही है. पिछले चुनाव में जहां बिरला 2.79 लाख से वोट से जीते थे, वहीं इस बार यह मार्जिन केवल 41 हजार 974 पर आकर ठहर गया.


साल 1999 के बाद ओम बिरला लगातार चुनाव जीतने वाले पहले लोकसभा अध्यक्ष हैं. इससे पहले 1998 में पीए संगमा ने लोकसभा चुनाव जीता था. संगमा 1996 से 1998 तक स्पीकर थे. ओम बिरला केव छात्र संघ चुनाव हारे हैं. उसके बाद लगातार जीत दर्ज करते चले जा रहे हैं. 




ये भी पढ़ें: Rajasthan Lok Sabha Election Result 2024: नागौर में हुआ 'खेला', हनुमान बेनीवाल या ज्योति मिर्धा किसने मारी बाजी?