भरतपुर लोकसभा सीट पर मतगणना की तैयारी पूरी, स्ट्रांग रूम के चारों तरफ 400 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
Lok Sabha Elections Result 2024: भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा स्ट्रांग रूम के बाहर तीन लेयर की है. 4 जून को मतगणना वाले दिन लगभग 400 पुलिसकर्मी मतगणना स्थल पर तैनात रहेंगे.
Bharatpur Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मतों की गणना देशभर में एक साथ 4 जून को होगी. ऐसे में राजस्थान के भरतपुर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतगणना की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. मतगणना के दिन 4 जून को सुरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर लगभग 400 पुलिस के जवान तैनात किये जाएंगे. एमएसजे कॉलेज से लगभग 200 मीटर पहले ही बेरिकेटिंग कर आमजन को रोका जाएगा, जिससे स्ट्रांग रूम तक आमजन नहीं पहुंच सके.
वहीं मतगणना स्थल पर बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा. इसके साथ ही मोबाइल फोन मतगणना स्थल के अंदर बैन रहेगा. 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर समस्त तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि स्ट्रांग रूम के पास ही मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा के लिए अलग-अलग रूम बनाये गए है.
बता दें भरतपुर लोकसभा में आठ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता अपने वोट से सांसद को चुनते हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के रूम में 14 टेबल ईवीएम मशीन की मतगणना के लिए लगाई जाएगी. वहीं दो रूम में पोस्टर बैलेट पेपर की काउंटिंग की जाएगी, जिसके लिए एक कमरे में 12 टेबल और दूसरे कमरे में 28 टेबल लगाई जाएगी. दोनों कमरों में कुल 40 टेबल लगाई जाएगी. इसके अलावा ETPBS की प्री स्क्रीनिंग के लिए भी दो कमरों में प्रत्येक में 12-12 टेबल कुल 24 टेबल लगाए जाएंगे. वहीं यहां मीडिया रूम भी बनाया जाएगा और प्रत्येक राउंड की एंट्री और पब्लिक अनाउंसमेंट भी राउंड वाइज की जाएगी.
जिला अधीक्षक ने दी ये जानकारी
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 की मत पेटियां और ईवीएम मशीन एमएसजे कॉलेज में सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखी हैं. स्ट्रांग रूम के बाहर तीन लेयर सुरक्षा का पहरा लगाया गया है. 4 जून को मतगणना वाले दिन पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. लगभग 400 पुलिसकर्मी मतगणना स्थल महारानी श्री जया कॉलेज पर तैनात रहेंगे. इसके साथ ही वज्र वाहन, ड्रोन और डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस की यूनिट्स भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहेंगी.
इसके अलावा सभी विधानसभा मुख्यालयों पर भी रिजर्व जाब्ता एहतियातन तैनात रहेगा, ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर परिस्थिति को सही समय पर संभाला जा सके. आमजन को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जाएगा. स्ट्रांग रूम के आसपास काफी संख्या में भीड़ रहेगी इसको देखते हुए यातायात को डायवर्ट किया जाएगा.