Lok Sabha Election 2024 Dates: राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन अलर्ट, भरतपुर में हटाए जा रहे बैनर-पोस्टर
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Date: राजस्थान के भरतपुर जिले में लगे प्रत्याशियों, राजनीतिक पार्टियों और सरकारी योजना के विज्ञापन, होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों को हटाया जा रहा है.
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Schedule: लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही राजस्थान समेत देशभर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता लागू होते ही राजस्थान में जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. भरतपुर जिले में लगे प्रत्याशियों, राजनीतिक पार्टियों और सरकारी योजना के विज्ञापन, होर्डिंग, बैनर और पोस्टरों को हटाया जा रहा है. नगर निगम की टीम पोस्टर बैनर हटाने के काम पर लग गई है.
राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे. यहां 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान होगा. इसके साथ ही 4 जून को राजस्थान समेत देश के सभी लोकसभा सीटों के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे. भरतपुर संभाग की तीन लोकसभा सीट पर मतदान 19 अप्रैल को होगा.
बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार
भरतपुर लोकसभा सीट से दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस से संजना जाटव चुनावी मैदान में हैं तो बीजेपी ने रामस्वरूप कोली पर भरोसा जताया है. संजना जाटव अलवर जिले की कठूमर विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली हैं. अलवर की कठूमर विधानसभा क्षेत्र भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में आता है. संजना का पीहर भुसावर में है और बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली भी भुसावर के रहने वाले हैं.
कांग्रेस प्रत्याशी के पति पुलिस कांस्टेबल
भरतपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव की उम्र 26 वर्ष है. संजना ने एलएलबी की पढ़ाई की है. संजना अलवर जिला परिषद की सदस्य हैं. संजना के पति कप्तान सिंह राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल हैं. संजना के पति अलवर जिले के थानागाजी थाने में तैनात हैं. संजना जाटव ने कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 2023 का विधानसभा का चुनाव लड़ा था. कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा के चुनाव में बाबू लाल बैरवा का टिकट काटकर संजना को मैदान में उतारा था लेकिन बीजेपी प्रत्याशी रमेश खींची के सामने संजना जाटव को 409 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली कौन हैं?
बीजेपी प्रत्याशी रामस्वरूप कोली पहले भी सांसद रह चुके हैं. भरतपुर लोकसभा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली वर्ष 2004 से 2009 तक बयाना लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. वर्ष 2007 में जब बयाना से सांसद थे, उस समय रामस्वरूप कोली कबूतरबाजी कांड में फंस चुके हैं. रामस्वरूप कोली के पास 2 बेटे और 2 बेटियां हैं. रामस्वरूप कोली के पिता का नाम सुंदर लाल कोली है और माता का नाम कमपुरी देवी है. वह भरतपुर जिले के भुसावर के रहने वाले हैं. पेशे से वह एक व्यापारी हैं.
ये भी पढ़ें:
Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, क्या बोले अशोक गहलोत?