Ashok Gehlot on Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है और सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. वहीं राजस्थान में दो चरणों में मतदान होना है. इस बीच चुनाव की तारीखों पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'आज चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है. देश में बढ़ती महंगाई, असमानता, बेरोजगारी व राजनीतिक भ्रष्टाचार का विरोध करने एवं संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए आपके वोट का उपयोग जरूर करें.'


पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'समस्त प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि परिवर्तन के संकल्प के साथ आगामी 19 अप्रैल व 26 अप्रैल को राजस्थान में होने वाले मतदान में कांग्रेस को वोट देकर हर वर्ग के न्याय की गारंटी सुनिश्चित करें.'






वहीं, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा राजस्थान में लोकसभा चुनाव दो चरणों - 19 अप्रैल व 26 अप्रैल में करवाए जाएंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान आपका अधिकार है और कर्तव्य भी. जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुए मतदान ज़रूर करें. याद रहे, देश की निरंतर प्रगति, उन्नति और विकास के लिए आपका यह योगदान महत्वपूर्ण है.


गौरतल है कि राजस्थान में अभी बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 25 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. उम्मीद है कि एक दो दिन में कांंग्रेस की एक और कैंडिडेट लिस्ट जारी हो जाए. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले RLP को बड़ा झटका, उम्मेदाराम बेनीवाल ने थामा कांग्रेस का हाथ