राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के सबसे तेज नतीजे, यहां देख सकेंगे सटीक लाइव आंकड़े, सेव कर लें लिंक
Rajasthan Lok Sabha Result Live Streaming: राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आने के बाद से ही लोगों में यह जानने के लिए उत्साह है कि एनडीए और इंडिया को कितनी सीटें मिलने वाली हैं. वोट काउंटिंग आप इन लिंक्स पर लाइव देख सकते हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election Results 2024: राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. अब इंतजार है चार जून को आने वाले नतीजों का, जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. एग्जिट पोल के अनुमान के चलते अब चुनाव रिजल्ट जानने के लिए देश भर की जनता उत्सुक है. एक ओर सत्ताधारी पार्टी का कहना है कि एग्जिट पोल के दावों से ज्यादा सीटें आ सकती हैं तो दूसरी ओर विपक्षी पार्टियों ने एग्जिट पोल के अनुमान को खारिज करते हुए चौंकाने वाले रिजल्ट आने का दावा किया है.
इस बार राजस्थान का चुनाव परिणाम दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि सभी 25 सीटें जीतने वाली बीजेपी की इस बार कुछ सीटें कम होने का अनुमान लगाया गया है. ऐसे में जनता जानना चाहती है कि वो कौन सी सीटें हैं जिन पर नतीजे पलट सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो बीजेपी किन सीटों पर हारेगी और इंडिया गठबंधन किन सीटों पर जीत हासिल कर सकती है, यह जानने के लिए मंगलवार चार जून की सुबह से ही रुझान आने शुरू हो जाएंगे.
राजस्थान लोकसभा चुनाव के नतीजों पर चर्चा तेज
एबीपी सीवोटर समेत कई एग्जिट पोल ने इस बार राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 21 से लेकर 23 सीटों का अनुमान बीजेपी के लिए लगाया है. वहीं, इंडिया गठबंधन के खाते में 2 से 4 सीटें आने के आसार लगाए गए हैं. इस बार नागौर सीट से मजबूत रहने वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रित पार्टी के चीफ हनुमान बेनीवाल बीजेपी का साथ न देकर इंडिया गठबंधन की तरफ हैं. ऐसे में इस सीट पर भी लोगों का विशेष ध्यान है.
लोकसभा चुनाव के रुझान और नतीजों को लाइव देखने के लिए आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. 4 जून 2024 की सुबह 8.00 हजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. इसके बाद 11.00 बजे से रुझानों के जरिए सीटों पर स्थिति कुछ साफ होने लगेगी और शाम 4.00 बजे तक अंतिम परिणाम आ सकते हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजे देख सकते हैं यहां-
एबीपी न्यूज के टीवी चैनल, फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम अकाउंट, सोशल मीडिया साइट एक्स और यूट्यूब पेज पर आप लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिए लाइव देख सकते हैं. चार जून को लोग हर पल की जानकारी इन लिंक्स के जरिए हासिल कर सकते हैं.
लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv
एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/
एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स
एबीपी लाइव एक्स (ट्विटर): https://twitter.com/abplive
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/
एबीपी न्यूज फेसबुक: https://www.facebook.com/abpnews
यह भी पढ़ें: Rajasthan Exit Poll: प्रहलाद गुंजल ने एग्जिट पोल पर उठाये सवाल, कहा- देश में 220 सीटों पर सिमट रही BJP