Rajasthan Lok Sabha Speaker Om Birla in Bundi: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) की प्रेरणा से सामाजिक प्रकल्प का संचालन अब बूंदी (Bundi) में भी होगा. सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने यहां केएन चौराहे पर इस प्रकल्प का शुभारंभ किया. बिरला ने सड़क किनारे जूते-चप्पल सुधारने वाले श्रमवीरों को बड़ा छाता (Umbrella) भेंटकर प्रकल्प की शुरूआत की. बिरला के आह्वान पर अब सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से श्रमवीरों को ये छाते उपलब्ध कराए जाएंगे. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कोरोना के बाद अब हालात सामान्य जरूर हुए हैं लेकिन समाज के कमजोर वर्ग को अभी भी हमारे संबल की आवश्यकता है. बिरला ने श्रमवीरों को आश्वस्त किया कि यदि भविष्य में भी सहायता की आवश्यकता होगी तो वो मदद जरूर करेंगे.
समस्याओं का त्वरित समाधान हो
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो, इस भीषण गर्मी में किसी को परेशानी नहीं रहे. इसके तहत उन्होंने सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले श्रमवीरों के लिए बड़ा छाता भेंट किया. सर्दी-गर्मी और बरसात के दौरान श्रमवीरों के लिए ये छाता अब ढाल बनेगा. जब सड़क किनारे बैठकर काम कर रहे लोगों को छाता मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
तपन से मिलेगी राहत, मिलेगी छांव
अपने परिवार के लालन-पालन के लिए तपती दोपहरी में बैठकर रोजगार करने वाले श्रमवीरों को शीतल छांव से राहत मिलेगी साथ ही बरसात और सर्दी के मौसम में भी ये छाता श्रमवीरों की ढाल बनेगा. सोमवार को जब यहां करीब 45 डिग्री के तापमान में अचानक छाते से शीतल छाया मिली तो श्रमवीरों के चेहरों पर राहत के भाव साफ नजर आए. उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष बिरला का आभार व्यक्त किया.
स्वास्थ्य पर पड़ता है विपरीत असर
झुलसा देने वाली इस भीषण गर्मी में जब आमजन घर से निकलने से भी परहेज करते है ऐसे में अपना रोजगार चलाने के लिए श्रमवीरों को विपरीत परिस्थितियों में भी काम करना पड़ता है. ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल असर होता है. इस कारण रोज खाने-कमाने वाले श्रमवीरों का रोजगार तो प्रभावित होता ही है साथ ही उन्हें आर्थिक तंगी से भी जूझना पड़ता है. बूंदी में ये सभी श्रमिक खुले में ही आपने काम करते हैं लेकिन अब छतरी के नीचे राहत मिलेगी. लोकसभा अध्यक्ष ने शहर भर में घूमकर श्रमिकों को छतरी बांटी और उन्हें छांव मुहैया करवाई.
ये भी पढ़ें: