कोटा सड़क हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया दुख, सीएम गहलोत ने किया मुआवजे का ऐलान
Kota Road Accident: राजस्थान के कोटा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दुख जताया. इस बीच राज्य सरकार का तरफ से मुआवजे का ऐलान किया गया है.
Rajasthan Kota Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसा उस वक्त हुआ जब बारातियों को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन जा रही एक कार चंबल नदी (Chambal River) में गिर गई. हादसे में 9 लोगों की मौत (Death) हो गई है. पुलिस ने बताया कि मृतकों में दूल्हा भी शामिल है. कोटा के जिलाधिकारी हरिमोहन मीणा (Harimohan Meena) ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद सरकारी एंबुलेंस से मृतकों के शवों को उनके पैतृक स्थानों पर भेज दिया गया है.
सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
इस बीच राज्य सरकार ने हादसे में जान गंवाने वालों के आश्रितों को 2 लाख रुपये और दो या दो से अधिक सदस्यों को खोने वाले परिवारों को 5 लाख रुपये का मुआवजे देने की घोषणा की है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि ''पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री भजनलाल जाटव को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं. कोटा हादसे में प्रत्येक मृतक के आश्रित को 2 लाख रूपये की सहायता राशि एवं एक परिवार से दो या अधिक मृतकों पर अधिकतम 5 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं.''
पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री भजनलाल जाटव को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2022
कोटा हादसे में प्रत्येक मृतक के आश्रित को 2 लाख रूपये की सहायता राशि एवं एक परिवार से दो या अधिक मृतकों पर अधिकतम 5 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया दुख
लोकसभा अध्यक्ष और कोटा-बूंदी के सांसद ओम बिरला (Om Birla) ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है. ओम बिरला ने ट्वीट कर कहा कि, ''संसदीय क्षेत्र कोटा में कार के चंबल नदी में गिर जाने से कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस आघात को सहन करने का संबल दें। असीम पीड़ा की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.''
संसदीय क्षेत्र कोटा में कार के चंबल नदी में गिर जाने से कई लोगों की मृत्यु हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को इस आघात को सहन करने का संबल दें। असीम पीड़ा की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं।
— Om Birla (@ombirlakota) February 20, 2022
पुलिस अधिकारी ने कही ये बात
हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पुलिस को इस घटना के बारे में सुबह सात बजकर 50 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद बचाव अभियान शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि नदी में डूबी कार से शुरुआत में 7 शवों को बाहर निकाला गया. बाद में 2 और शवों को बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: