Rajasthan News: राजस्थान में अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने बूंदी (Bundi) जिले के केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के आजंदा गांव में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय था जब विकसित देश दुनिया का एजेंडा तय करते थे. वहीं आज भारत अपने सामर्थ्य के बल पर उस मुकाम है कि वह वैश्विक एजेंडा तय कर रहा है और दुनिया के देश उसे मान रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का जो लक्ष्य रख है उस संकल्प की सिद्धी में हम सभी को सहभागी बनना है. इस दौरान आमजन को उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने की शपथ भी दिलवाई. स्पीकर बिरला ने कहा कि हमारे युवा अपने सामर्थ्य से विश्व के सामने आ रही चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं. हमारी बेटियां भी हर क्षेत्र में अपनी एक विशिष्ट पहचान बना रही हैं. आज सभी के पास आगे बढ़ने, आत्मनिर्भर बनने और देश के प्रति योगदान देने का समान अवसर है. हम सभी को अपनी भूमिका खुद निर्धारित कर देश की उन्नति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना चाहिए.
हर वर्ग के लिए है कल्याणकारी योजनाएं
स्पीकर बिरला ने कहा कि किसान, युवा, महिला, बालिकाएं, पुरूष, कामगार, श्रमिक सहित सभी वर्गों के लिए केंद्र सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है. इन योजनाओं की जानकारी देने और लाभान्वित करने के लिए ही यह संकल्प यात्रा गांव-ढाणी तक पहुंच रही है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह आमजन को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर तक लाएं और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलवाएं.
आमजन से किया ग्रामीण विकास का एजेंडा बनाने का आह्वान
स्पीकर बिरला ने आमजन से ग्रामीण विकास का एजेंडा बनाने का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा कि गांव के लोग साथ बैठकर विकास की प्राथमिकताएं तय करें. सामूहिकता से वह जो भी कार्य निर्धारित करेंगे, उन्हें जल्द से जल्द करवाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपने क्षेत्र के युवाओं विशेषकर युवतियों के लिए प्रोफेशनल कोर्स भी चुनने को कहा. इस कोर्स का प्रशिक्षण स्थानीय स्तर पर ही करवाकर उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता की जाएगी. इस अवसर पर स्पीकर बिरला ने उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधान मंत्री निक्षय पोषण योजना सहित कई अन्य योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया.