Om Birla In Tiffin With Didi Program: राजस्थान के कोटा (Kota) में इटावा और खातौली क्षेत्र में आयोजित 'टिफिन विद दीदी' कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बीतचीत की. इस दौरान ओम बिरला ने कहा कि देश की नारी अब घूंघट और घर की चार दीवारी में ही कैद होकर नहीं रहेगी. वह आत्मनिर्भर बनेगी, उनके पास पक्का मकान, पेयजल, बिजली और गैस भी होगा. अमृत काल में दीदी ड्रोन और जहाज ही नहीं उड़ाएंगी, देश भी चलाएंगी. 


कोटा-बूंदी से सांसद ओम बिरला ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है कि हर दीदी लखपति बने. इसके लिए हम वह सभी प्रयास करेंगे, जो आवश्यक है. इटावा-खातौली क्षेत्र कृषि पर निर्भर है और कृषि क्षेत्र में आज असीम संभावनाएं हैं. ऐसे में हम स्थानीय स्तर पर कृषि क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित करेंगे.


दीदियां लाएंगी नई समृद्धि- बिरला
उन्होंने कहा कि 'महिलाओं में उद्यमिता के विकास के लिए उन्हें संसाधन से लेकर उत्पाद की मार्केटिंग तक में सहयोग किया जाएगा. हमारा प्रयास रहेगा कि महिलाओं को सस्ती दर पर कच्चा माल मिले और उससे बने उत्पाद की पैकेजिंग और मार्केटिंग बड़ी कम्पनियां करें. इससे महिलाओं को आर्थिक संबल मिलेगा और वे अपने परिवार की भी मदद कर पाएंगी.'


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि एक दिन इन दीदियों के बल पर क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और खुशहाली आएगी. इन बहनों को अब नरेगा में खड्डे खोदने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. जब वह सक्षम होंगी तो दो परिवारों का भला होगा. 


'पंचायत स्तर पर खोलेंगे प्रशिक्षण केंद्र'
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 'हमारा प्रयास होगा कि हर पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाए. इसकी शुरूआत इटावा से होगी. भवन निर्माण के लिए जमीन मिल गई है. 20 लाख रुपये की लागत से भवन निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. पहले घर की ही जिम्मेदारियां संभालती थी, लेकिन मन में इच्छा थी कि स्वयं का व्यापार हो.'
 
ये भी पढ़ें
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले BJP नेता का बड़ा दावा, बताया किसे मिलेगी राजस्थान में सबसे बड़ी जीत