Diwali 2022: कोटा से सांसद और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला नए कोटा में श्रीनाथपुरम सेवा परिसर में स्थित कच्ची बस्ती में रह रहे लोगों के साथ दिवाली की खुशियां बांटने पहुंचे. ओम बिरला आन्या फाउंडेशन के युवाओं के साथ  बस्ती के लोगों से मिले. फाउंडेशन से जुड़े युवाओं ने गाड़ियों में रखे पैकेट उतारे, उन पैकेट्स में बस्ती के बच्चों के लिए नए कपड़े और खिलौने और मिठाइयां थीं. स्पीकर बिरला एक-एक कर बस्ती के सभी घरों में पहुंचे और बच्चों को नए कपड़े और खिलौने भेंट किए.


बच्चों व परिवार के चहरे पर अत्याशित खुशी
दीपावली से पहले इस अप्रत्याशित उपहार को पाकर जहां बच्चों खुशी से चहक उठे. वहीं अपने नन्हें-मुन्नों के हाथों में कपड़े और खिलौने देख माता-पिता की आंखों में भी अलग ही चमक नजर आई. कुछ यही नजारा मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित कच्ची बस्ती और एक अन्य बस्ती में भी दिखा. कोटा की कच्ची बस्तियों में रहने वाले वंचित वर्ग के बच्चों के लिए आन्या फाउंडेशन ने इस दीपावली यह अनूठी पहल की है. फाउंडेशन से जुड़े युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से दीपावली से पहले कच्ची बस्तियों में रहेने वाले बच्चों तक नए कपड़े और खिलौने पहुंचा रहे हैं. फाउंडेशन की संयोजक और वरिष्ठ रेल अधिकारी अंजली बिरला ने कहा कि खुशियां बांटने से और बढ़ती हैं. भारतीय संस्कृति में दीपावली से बड़ा कोई त्यौहार नहीं है. इस त्यौहार पर अगर हम वंचित बच्चों के चेहरों पर खुशी ला सकें तो उससे बड़ा समाज के लिए कुछ नहीं हो सकता. इस सोच को समाज के प्रबुद्धजनों का भी व्यापक समर्थन मिला. सभी ने बच्चों के लिए कपड़े और खिलौने के लिए सहयोग किया. कुछ ही दिनों के प्रयासों से शहर के हजारों बच्चों की यह दिवाली मुस्कान भरी हो गई, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
 
शिक्षा और स्वास्थ्य की भी चिंता
बच्चों को कपड़े और खिलौने भेंट करते समय फाउंडेशन के युवा उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य की भी चिंता कर रहे हैं. माता-पिता को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए कहने के साथ यह युवा बच्चों के टीकाकरण और उनकी स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए भी टिप्स दे रहे हैं. फाउंडेशन आने वाले दिनों में इन बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित करने की भी योजना बना रहा है.
 
हर उम्र के बच्चों के लिए कपड़े
कोटा की कच्ची बस्ती में रहने वाला कोई भी बच्चा दीपावली की भेंट से वंचित नहीं रहे, इसके लिए फाउंडेशन ने हर उम्र के बच्चों के लिए कपड़ों की व्यवस्था की है. इन कपड़ों को बच्चों की उम्र के अनुसार अलग कर फाउंडेशन के युवा, सामाजिक कार्यकतार्ओं की मदद से बच्चों तक पहुंचा रहे हैं. ओम बिरला द्वारा वस्त्र वितरण, भोजन वितरण, दवा वितरण, चप्पल वितरण, छाता, टीनशेड सहित कई तहर की आवश्यक वस्तुओं का वितरण करीब 20 सालों से किया जा रहा है, कई प्रकल्प तो स्थाई रूप से चल रहे हैं, जिसकी प्रसंशा लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कर चुके हैं.


ये भी पढ़ें


Dhanteras 2022: धनतेरस पर आपके आंगन बरसेगा धन, बस ध्यान रखनी होंगी ये बातें, जानें- शुभ मुहूर्त


Diwali 2022: ऑनलाइन खरीदारी से कोटा के बाजारों में आएगी 35 फीसद की गिरावट! क्या कहते हैं व्यापारी