Rajasthan News: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी को बड़ी सौगात दी है. लोगों को इलाज के अभाव में अब जान नहीं गंवानी पड़ेगी. दिल्ली और मुंबई में संसदीय क्षेत्र के लोग इलाज करा सकेंगे. इलाज से लेकर जांच तक की सुविधाएं निशुल्क (Free Treatment and Test Facilities) रखी गई हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 'हर परिवार स्वस्थ, हर गांव स्वस्थ' अभियान शुरुआत की है.
अभियान के तहत कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कैंप आयोजित किए जाएंगे और लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी जाएगी. हर परिवार स्वस्थ, हर गांव स्वस्थ अभियान के शुभारंभ पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि ग्रामीण जागरुकता की कमी के चलते ना तो समय पर इलाज करा पाते हैं और ना ही जांच हो पाती है. हाल में कोरोना के दौर में इस तरह की समस्या सामने आई. बड़ी संख्या में ग्रामीण इलाकों के मरीज इलाज के लिए शहर पहुंचे. दवा की उपलब्धता के बाद भी दवाइयां मिलने में परेशानी आई. इसका बड़ा कारण मरीजों में पहले से बीपी, शुगर सहित अन्य बीमारियों का होना था. कई ग्रामीण इलाके गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. लेकिन अब तक इसकी जानकारी नहीं मिल पा रही है. इसलिए ग्रामीण इलाकों में अब स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं.
हर परिवार स्वस्थ, हर गांव स्वस्थ अभियान किया गया शुरू
कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के हर ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य कैंप लगाकर गंभीर बीमारियों के मरीजों को चिह्नित किया जाएगा. हर ग्राम पंचायत स्तर पर 5-5 वॉलेंटियर तैयार किए जा रहे हैं. वॉलेंटियर ग्रामीण इलाकों में जांच की व्यवस्था करवाएंगे. तत्काल इलाज की जरूरत पर संबंधित डॉक्टर के पास रेफर कर दिया जाएगा. कोटा में मरीज का इलाज संभव नहीं हो पाया तो दिल्ली, मुंबई और जयपुर भेजा जाएगा. जांच, इलाज,रहने की व्यवस्था निशुल्क रहेगी. अभियान के पीछे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का मानना है कि व्यक्ति के स्वस्थ रहने से मन भी स्वच्छ रहता है और समाज में महत्व भूमिका निभाते हुए योगदान देगा.
गंभीर बीमारी वाले क्षेत्र से हुई इस अभियान की शुरुआत
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हमने हर परिवार स्वस्थ, हर गांव स्वस्थ को ध्यान में रखते हुए अभियान को शुरू किया है. अभियान को सफल बनाने के लिए हमने ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग भी लिया है. ताकि गंभीर बीमारी वाले लोगों की क्षेत्र में पहचान कर हमें अवगत करा सकें. कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दावा किया कि धन के अभाव में किसी भी रोगी की जान नहीं जाने देंगे. इसलिए अभियान की शुरुआत रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से की है. ये इलाका श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र इलाका है और इलाके के अधिकांश लोग वंचित वर्ग से हैं. रामगंजमंडी इलाके में इलाज की समुचित सुविधाएं भी नहीं हैं. अभियान को रामगंजमंडी से शुरू करने का मकसद है कि हर घर तक दस्तक देकर लोगों को चिन्हित करें और उनका समुचित इलाज करवाएं.