Lumpy Skin Disease: लंपी स्किन बीमारी पर CM गहलोत ने की समीक्षा बैठक, कहा- पशुओं के इलाज में नहीं होगी पैसे की कमी
Rajasthan Lumpy Skin Disease: राजस्थान के कई जिलों में फैल रहे लंपी स्किन वायरस को लेकर सीएम गहलोत ने कहा कि ये पशुओं के लिए बहुत खतरनाक बीमारी है. पशुओं के इलाज में धन की कमी नहीं होने देंगे.
CM Ashok Gehlot on Lumpy Skin Disease: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली के बीकानेर हाउस से वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए लम्पी स्किन रोग की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक ली. इस बैठक में सीएम गहलोत ने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में फैल रहे लंपी स्किन वायरस को लेकर कहा कि ये पशुओं के लिए बहुत खतरनाक बीमारी है. लंपी स्किन वायरस हमारे देश के 20 राज्यों में फैल चुका है, राजस्थान के कुछ जिलों में भी फैला है जैसे कोरोना के समय में इलाज फ्री किया गया था वैसे इस रोग में धन की कोई कमी नहीं आएगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के कई जिलों में फैल रहे लंपी स्किन वायरस को लेकर कहा कि ये पशुओं के लिए बहुत खतरनाक बीमारी है. लंपी स्किन वायरस हमारे देश के 20 राज्यों में फैल चुका है, राजस्थान के कुछ जिलों में भी फैला है जैसे कोरोना के समय में इलाज फ्री किया गया था वैसे इस रोग में धन की कोई कमी नहीं आएगी.
सीएम गहलोत ने लंपी स्किन रोग की रोकथाम को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि राज्य सरकार पशुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए कृतसंकल्पित है. प्रदेश के कई जिलों के पशुओं में लम्पी स्किन रोग का संक्रमण तेजी से फैला है, लेकिन जल्द से इस पर नियंत्रण पा लिया जाएगा. सरकार द्वारा दवाईयों, चिकित्सकों, एंबुलेंस सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी. राज्य सरकार हर समय पशुपालकों के साथ खड़ी है और सभी के सहयोग से हम इस संक्रमण से भी निजात पा सकेंगे. कोरोना काल में राजस्थान के कोरोना प्रबंधन की जिस तरह पूरे देश में चर्चा रही, उसी तरह लंपी स्किन रोग पर भी सभी के सहयोग से प्रभावी नियंत्रण कर लिया जाएगा.
सीएम गहलोत ने कहा लंपी स्किन रोग की रोकथाम के लिए हर स्तर पर प्रभावी तरीके से मॉनटरिंग की जा रही है. पशुपालन मंत्री द्वारा 18 जुलाई और 31 जुलाई को अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की गई है. इसके साथ ही 3 अगस्त को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ वी.सी के माध्यम से बीमारी के संक्रमण, रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों, दवा की उपलब्धता और चिकित्सा कर्मियों की स्थिति की जानकारी को लेकर मिशन मोड पर कार्य करने का निर्देश दिया है.
Udaipur News: मौसमी बीमारियों की चपेट में सैकड़ों बच्चे और बुजुर्ग, अस्पताल में मरीजों की लंबी कतार