Lumpy Virus in Rajasthan: देश में जहां एक तरफ कोरोनावायरस (Coronavirus) अभी भी इंसानों की जान ले रहा है. वहीं अब अफ्रीका से आए लंपी वायरस (Lumpy Virus) से राजस्थान (Rajasthan) में पशुओं की मौत हो रही है. इस वायरस से हर दूसरी गाय संक्रमित है और मौतें भी हो रही हैं. राज्य में 1,58,075 पशु लंपी वायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 1,28,828 का इलाज किया गया, जिनमें से 53,644 पशुओं की रिकवरी हो गई है. वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 7,964 पशुओं की मौत हो चुकी है.
लंपी वायरस से जोधपुर में 949, बाड़मेर में 1812, गंगानगर में 1663, नागौर में 1089, बीकानेर में 816 जालौर में 858 पशुओं की मौत हो चुकी है. लंपी वायरस से भयावह हालात बने हुए हैं और तड़प-तड़प कर गायों की मौत हो रही है. ऐसे में मौत के आंकड़े इससे भी ज्यादा हो सकते हैं. स्टेट डिजीज डायग्नोस्टिक सेंटर वेटरनिटी के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ. रवि इसरानी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए बताया कि इसकी वैक्सीन जल्द बाजार में आने वाली है. लंपी वायरस का संक्रमण पहले भेड़ बकरियों में फैला था, उसके बाद अब गायों और भैंसों में फैल रहा है.
'कैप्रिपॉक्स फैमिली का वायरस है लंपी'
उन्होंने कहा कि लंपी वायरस का संक्रमण अधिकतर गायों में फैल रहा है और मौत भी हो रही है. लंपी वायरस कैप्रिपॉक्स फैमिली का वायरस है. गोट पॉक्स और शिप पॉक्स की तरह ही पशुओं में यह लंपी स्किन डिजीज के नाम से फैला रहा है. जोधपुर संभाग में पशुओं में बढ़ती इस बीमारी को देखते हुए डॉ. इसरानी को जयपुर से फिलहाल जोधपुर भेजा गया है. डॉ. इसरानी ने कहा, "इस बीमारी से पशु के शरीर पर गांठें बन जाती हैं और जब मक्खी-मच्छर इस पर बैठते हैं तो यही इस बीमारी को दूसरे स्वस्थ पशुओं में ट्रांसफर कर देते हैं."
ये भी पढ़ें- Rajasthan: 37 ठिकानों पर तीसरे दिन भी जारी रही IT की कार्रवाई, 70 करोड़ का काला धन मिलने का अनुमान
पिछले 10 दिनों में पशुओं में तेजी से फैला लंपी वायरस
डॉ. रवि इसरानी ने बताया, "जहां भी पोस्टमॉर्टम करने की नौबत आई है तो देखा गया है कि बीमारी के ज्यादा बढ़ने पर पशु की आंतों, फेफड़ों तक में फैल जाती है." पशुओं के सैंपल लेकर भोपाल, आईवीआरआई, नेशनल रिसर्च सेन्टर ऑन इक्वाइन्स हिसार भेजे गए थे, जहां से लंपी स्किन की पुष्टि हो गई है. राजस्थान में लंपी वायरस का मामला अप्रैल महीने में सामने आया था. पिछले 10 दिनों में बेहद तेजी से पशुओं में फैला है. पश्चिमी राजस्थान के 16 जिलों में ही एक लाख पशु इस बीमारी से जूझ रहे हैं.
विधायक मनीषा पंवार ने आइसोलेशन सेंटर बनाने की कही बात
उन्होंने कहा कि अधिकतर गायों में ही इस वायरस का प्रभाव देखने को मिला है. राज्य में जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, पाली, सिरोही, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, अजमेर, नागौर, सीकर, झुंझुनू और उदयपुर में इस बीमारी से पशुओं की मौत हो रही है और संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने भी गायों में फैली लंपी स्किन बीमारी को लेकर पशु चिकित्सालय सहित ग्रामीण क्षेत्र में दौरे किए. साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर गायों में फैले इस संक्रमण को लेकर हर पंचायत क्षेत्र में आइसोलेशन सेंटर बनाने की बात कही, जिससे यह संक्रमण आगे नहीं फैले.