Jaipur News: दो साल तक कोरोना महामारी (Covid-19 Havoc) का दंश झेलने वाली लोकप्रिय लग्जरी ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स' (Palace on Wheels) आपको एक बार फिर से पटरी पर दौड़ती नजर आएगी. बता दें कि राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) भारतीय रेलवे के साथ मिलकर इस ट्रे को चलाता है. आगामी टूरिस्ट सीजन (Tourist Season) में  यह ट्रेन फिर से यात्रियों की सेवा में मौजूद रहेगी. ट्रेन को सितंबर के अंतिम सप्ताह से फिर से संचालित करने की योजना है.


लगातार 40 सालों से सेवा दे रही है शाही ट्रेन


आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा, 'पैलेस ऑन व्हील्स देश और दुनिया में राजस्थान की पहचान है. ट्रेन को दोबारा शुरू करने के लिए निगम की ओर से पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. ट्रेन चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है और संभवत: सितंबर के अंतिम सप्ताह तक ट्रेन पटरी पर चलने लगेगी.' पिछले दो सालों को छोड़ दें तो 'पैलेस ऑन व्हील्स' ट्रेन पिछले 40 सालों से लोगों की सेवा कर रही है.  इसकी शुरुआत 1982 में देश की पहली लग्जरी हेरिटेज ट्रेन की अवधारणा के साथ हुई थी. दरअसल राजपूताना और अन्य रियासतों के तत्कालीन शासक इसी तरह की शाही ट्रेनों का इस्तेमाल करते थे और वहीं से जनता के लिए भी ऐसी ट्रेन चलाने का विचार लिया गया.


राजस्थान की विरास्त और संस्कृति दर्शाता है ट्रेन का इंटीरियर


इस ट्रेन के इंटीरियर को राजस्थान की संस्कृति और विरासत के आधार पर डिजाइन किया गया है. यह ट्रेन दिल्ली से चलकर जयपुर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर तक का सफर तय करती है. इस बार आरटीडीसी इस ट्रेन के गंतव्यों में कुछ और जगहों को शामिल करने की योजना बना रही है.


किराया जानकर उड़ जाएंगे होश
हर कोई इस आलीशान ट्रेन का सफर करना चाहता है, लेकिन इसका किराया जानकर हर कोई इसमें सफर करने की हिम्मत नहीं कर पाता है. दरअसल ट्रेन में एक यात्री का एक रात का किराया 55 हजार रुपए है, ऑफ सीजन में यह करीब 43 हजार रुपए रहता है. वहीं ट्रेन का अधिकतम किराया 1.54 लाख रुपए है. वहीं 5 साल तक के बच्चों के लिए ट्रेन में यात्रा फ्री है. 5 से 10 साल के बच्चों से आधा किराया वसूला जाता है.


कोरोना से बुरी तरह प्रभावित राजस्थान टूरिस्ट इंडस्ट्री


 बता दें कि सर्दियां आते ही अक्टूबर के आरंभ से राजस्थान में टूरिस्ट सीजन की शुरुआत हो जाती है. पिछले दो साल से राजस्थान  की टूरिस्ट इंडस्ट्री कोरोना की वजह से बुरे दौर से गुजर रही है,लेकिन इस बार इंडस्ट्री को अच्छी कमाई की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें:


Bharatpur News: ग्रामीण ओलंपिक का आगाज, 53 हजार खिलाड़ी दिखाएंगे दम, नाती-नातिनों के साथ खलते नजर आएंगे दादा-दादी


Rajasthan News: रघु शर्मा बोले- अजमेर में मर रही हैं गायें और कर्मचारियों को भेज दिया जोधपुर, सरकार पर उठाए सवाल