(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan News: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार कोटा पहुंचे मदन दिलावर, बोले- 'हमें अपराध मुक्त राजस्थान...'
Kota News: कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार कोटा पहुंचे मदन दिलावर का भव्य स्वागत हुआ. वहीं दिलावर ने कहा सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का संकल्प लिया गया है, जिससे अपराधियों में खौफ है.
Rajasthan News राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार कोटा पहुंचे. यहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. बूंदी से कोटा आते समय जगह-जगह कैबिनेट मंत्री का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अनाचार, भ्रष्टाचार को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हमें अपराध और अपराधी मुक्त राजस्थान बनाना है, जिससे आमजन शांति पूर्ण जीवनयापन कर सकें.
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि सरकार द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का संकल्प लिया गया है, जिससे अपराधियों में अफरातफरी मची हुई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की पूरी कोशिश की जाएगी, जिससे आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें. बूंदी में कृष्णकुमार सोनी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया. वहीं इससे पहले कोटा में कुन्हाड, नयापुरा और सर्किट हाउस से रवाना होने के बाद इन्द्रा विहार, गणेश नगर, कालीमाता मंदिर और अन्य स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया.
'भगवान राम के दर्शन के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं'
कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर ने मंत्री बनने के बाद मोदी और सीपी जोशी का आभार जताया. साथ ही कांग्रेस द्वारा राम मंदिर कार्यक्रम में निमंत्रण नहीं दिए जाने के सवाल पर कहा कि वैसे तो सभी देशवासियों को राम जन्मभूमि और भगवान श्रीराम के दर्शन करने जाना चाहिए, लेकिन सभी एक साथ नहीं जाए. भगवान राम के दर्शन के लिए निमंत्रण का इंतजार नहीं करना चाहिए. जरूरी नहीं देश के हर व्यक्ति को निमंत्रण मिले. वैसे भी घर-घर जाकर पीले चावल बांटे जा रहे हैं.
चंबल रिवर फ्रंट में भ्रष्टाचार की होगी जांच
मदन दिलावर ने रामगंजमंडी में मेडिकल व्यवस्था पर कहा कि यहां मेडिकल व्यवस्था पर्याप्त हो ऐसा प्रयास किया जाएगा. उन्होंने चंबल रिवर फ्रंट में हुए भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि कोटा आगमन पर प्रधानमंत्री ने इसकी जांच की बात कही थी उस बात का पूरी तरह से पालन होगा. वहीं प्रदेश में अपराध बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नई सरकार आने के बाद से अपराधियों में अफरातफरी मची हुई है. प्रदेश को अपराध मुक्त करने का हमारा संकल्प है, ताकि लोग आराम से जीवनयापन कर सकें.
भगवान राम जिस दिन मंदिर में विराजेंगे उस दिन पहनेंगे माला
मदन दिलावर ने आगे कहा कि उनके दो संकल्प थे जिसमें एक 370 का संकल्प था कि वह जब तक नहीं हट जाता वह आरामदायक बेड पर नहीं सौएंगे. इस वजह से मैं 30 साल तक जमीन पर सोया और अब मैं सामान्य बेड पर सो रहा हैूं. दूसरा संकल्प था कि जब तक भगवान राम का मंदिर नहीं बन जाता और भगवान विराजमान नहीं हो जाते तब तक मैं माला नहीं पहनूंगा. वह संकल्प भी 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है, हो सकता है उसके बाद मैं माला पहन लूं.