Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने बुधवार (3 जनवरी) को सुबह सचिवालय के मंत्रालय भवन स्थित ऑफिस में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान मदन दिलावर ने विधिवत पूजा-अर्चना कर अपना मंत्री पद संभाला. पदभार ग्रहण करते ही मदन दिलावर पूरे जोश में दिखे और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) के बयानों पर तीखा हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि हम राजस्थान के गरीब लोगों को गणेश मानकर काम करेंगे और अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को धीरे-धीरे आगे लाने का प्रयास रहेगा.
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के अपनी मस्जिदों को आबाद रखो के बयान पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 'राम जन्मभूमि और कृष्ण जन्मभूमि को लेकर हमेशा से तथ्य यह है कि यहां भगवान राम और भगवान कृष्ण के मंदिर थे. राम जन्मभूमि की पूरी जमीन हमें मिल गई है. अब कृष्ण जन्मभूमि खुद ही दे दें तो अच्छा होगा. अभी भी मैं आग्रह करूंगा कि कृष्ण जन्मभूमि हमें मिल जाए तो बेहतर होगा, नहीं तो कानून अपना काम करेगा. अदालतें अपना काम करेंगी.'
'अस्थायी राम मंदिर बनाने में मेरा भी योगदान था'
मदन दिलावर ने आगे कहा कि मैं अपने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ रामलला के दर्शन करने जाऊंगा. इसके बाद उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद के ढांचे को ढहाने और अस्थायी मंदिर बनाने में मेरा भी आंशिक योगदान था. मैंने फरवरी 1990 में संकल्प लिया था कि जब तक राम मंदिर नहीं बन जाएगा, तब तक माला नहीं पहनूंगा. जब तक कश्मीर से धारा 370 नहीं हट जाती, तब तक आरामदायक बिस्तर पर नहीं सोऊंगा. मैं सालों से जमीन पर चटाई दरी बिछाकर सोता रहा हूं, लेकिन मेरा यह संकल्प अब पूरा हो चुका है.
असदुद्दीन ओवैसी ने क्या कहा था?
बता दें असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को हैदराबाद में एक कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम युवाओं से अपील करते हुए कहा था कि 'अपनी मस्जिदों को आबाद रखो, जहां हमने 500 साल कुरान पढ़ी, आज वो जगह हमने खो दी है. कहीं ऐसा न हो कि हमसे हमारी मस्जिदें छीन ली जाए.'