Rajasthan MP Weather Update Today: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी का असर थोड़ा कम हो गया है. दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत कई मैदानी राज्यों में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली है. दिल्ली राजस्थान और मध्य प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. लेकिन शाम के समय अभी भी यहां ठंड हो रही है. वहीं आज राजस्थान में तापमान 12 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. साथ ही आज प्रदेश में आज आसमान साफ रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक (IMD) राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आज न्यूनतम 12 और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां आज मौसम साफ बना रहेगा. वहीं अजमेर में तापमान 14 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी आसमान साफ रहेगा. वहीं चुरू (Churu) में न्यूनतम 7 और 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. यहां भी आज मौसम साफ बना रहेगा. जेसलमेर (Jaisalmer) में आज तापमान 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. यहां भी आसमान साफ रहने की संभावना है.
जोधपुर में न्यूनतम तापमान रहेगा 11 डिग्री
वहीं श्री गंगानगर में आज तापमान 12 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. कोटा में तापमान 14 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. जोधपुर में तापमान 11 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. वहीं झीलों की नगरी उदयपुर में तापमान से 11 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही इन जिलों में भी मौसम साफ रहेगा.
इंदौर में रहेगा कोहरा
मध्य प्रदेश में भी लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत जरूर मिली है. लेकिन आज प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, रीवा, ग्वालियर और उज्जैन में कोहरे का असर देखा जा सकता है. वहीं आज राज्य की राजधानी भोपाल में न्यूनतम 9 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही यहां आज कोहरा भी छाया रह सकता है.
Rajasthan: अशोक गहलोत ने मनोहर लाल खट्टर से कहा- 'आपको किसी ने गलत जानकारी दी है...', पढ़ें पूरी खबर