Mahatma Gandhi English Medium School: राजस्थान में शिक्षा निदेशालय ने राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) और राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में स्टाफ चयन के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित किया है. इन स्कूलों में 26 मई से 3 जून तक साक्षात्कार लिए जाएंगे. इस संबंध में शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने आदेश जारी किए हैं.


समिति का किया गया गठन


अध्यापक लेवल प्रथम और द्वितीय, कम्प्यूटर अध्यापक ग्रेड थर्ड, पुस्तकालय अध्यक्ष, प्रयोगशाला सहायक, कनिष्ठ सहायक और सहायक कर्मचारी के पदों पर आवेदकों की शाला दर्पण में उपलब्ध सूची में चयन के लिए समिति का गठन किया है. साक्षात्कार के बाद चयनित शिक्षकों और अन्य कार्मिकों की चयन सूची 8 जून तक जारी कर निदेशालय को भेजनी होगी.


Rajasthan Open Board Exam: राजस्थान में कल से शुरू होंगे ओपन बोर्ड के एग्जाम, 26 जून तक जारी रहेगी परीक्षा


26 मई से शुरू होंगे साक्षात्कार


महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूलों और अन्य विशेष अंग्रेजी स्कूलों में विभिन्न विषयों के शिक्षकों के साक्षात्कार 26 मई से 3 जून तक ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए संभागीय संयुक्त निदेशकों को जिन शिक्षकों ने इन स्कूलों के लिए आवेदन किए हैं उनके आवेदन शाला दर्पण पोर्टल के कार्यालय लॉगिन से वर्क प्रोग्रेस टैब से डाउनलोड करने होंगे.


यह होगी चयन समिति


1. साक्षात्कार के लिए आवेदकों की कुल संख्या सौ से कम होने पर न्यूनतम दो साक्षात्कार समितियां बनाई जाएंगी. आवेदकों की संख्या सौ से अधिक होने पर पांच चयन समितियां बनाई जाएंगी.
2. प्रत्येक साक्षात्कार समिति में चार सदस्य होंगे.
3. साक्षात्कार समिति का अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी से कम स्तर का नहीं होगा. समिति में एक सदस्य डाइट फैकल्टी और दो प्रधानाचार्य स्तर के अधिकारी होंगे. विशेष स्थिति में व्याख्याता (अंग्रेजी) को शामिल कर सकेंगे.
4. साक्षात्कार समिति में सभी सदस्य अंग्रेजी भाषा में बातचीत में दक्ष होने चाहिए. साथ ही एक साक्षात्कार समिति मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में बनाई जाएगी.


40 अंकों के आधार पर बनेगी वरीयता सूची


साक्षात्कार समिति के अध्यक्ष और प्रत्येक सदस्य को दस में से अंक देने होंगे. समिति के सभी सदस्यों के अंकों का योग कर 40 अंकों के आधार पर वरीयता सूची बनाई जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: जनता जल योजना से जुड़े कर्मचारियों को 3 साल से नहीं मिला वेतन, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम