(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ajmer Sharif Dargah: अब अजमेर शरीफ की दरगाह में 'शिवालय' होने का दावा, हिंदूवादी संगठन ने की जांच की मांग
Ajmer Sharif Dargah: अब अजमेर में स्थित विश्व विख्यात हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर भी हिंदूवादी संगठन ने दावा ठोका है. ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में 'शिवालय' होने का दावा किया है.
Ajmer Sharif Dargah: आगरा का ताजमहल, काशी की ज्ञानवापी और मथुरा की ईदगाह में शिवालय होने की चर्चाओं के बाद अब अजमेर में स्थित विश्व विख्यात हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (Hazrat Khwaja Gharib Nawaz Dargah) पर भी हिंदूवादी संगठन ने दावा ठोका है. महाराणा प्रताप सेना (Mahrana Pratap Sena) का कहना है कि हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में भी 'शिव मंदिर' (Shiva Mandir) है. हिंदूवादी संगठन ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार को पत्र लिखकर जांच की मांग है. महाराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार ने दावा किया है कि अजमेर में ख्वाजा की दरगाह एक शिव मंदिर था, लेकिन बदलकर दरगाह बना दिया गया.
महाराणा प्रताप सेना का नया पैंतरा
महराणा प्रताप सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजवर्धन सिंह परमार के मुताबिक पत्र में लिखा कि हजरत ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह हमारा प्राचीन हिंदू मंदिर है. दरगाह की दीवारों और खिड़कियों में स्वास्तिक के चिह्न मिल क्या साबित करता है? सेना की मांग है कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से सर्वे करवाया जाए. सेना ने पत्र राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री सहित राष्ट्रपति, राज्यपाल, केंद्र सरकार को भी भेजा है.
दरगाह में 'शिव मंदिर' होने का दावा
सेना के प्रमुख परमार ने कहा है कि अगर एक सप्ताह में जांच शुरू नहीं हुई तो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. मंत्रियों से मुलाकात में कोई समाधान नहीं निकला तो बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा. महाराणा प्रताप सेना के 2000 से अधिक कार्यकर्ता अजमेर कूच करेंगे और आंदोलन चलाएंगे. जरुरत पड़ने पर न्यायालय में भी जा सकते हैं.
Rajasthan: पूरे प्रदेश में जारी है REET काउंसलिंग, उदयपुर में इंतजार, दोहरी डिग्री में उलझा विभाग
पत्र आने के बाद अजमेर प्रशासन चौकन्ना
महाराणा प्रताप सेना की ओर से किए गए दावे के बाद अजमेर प्रशासन अलर्ट हो गया है. गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने दरगाह का दौरा किया. जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि अजमेर पुलिस हर वक्त मुस्तैद है. पूरे शहर में शांति व्यवस्था कायम है. संगठन की ओर से किए गए दावे के बाद सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. किसी अफवाह पर ध्यान नहीं दें.