Rajasthan News: उदयपुर संभाग मुख्यालय से 160 किलोमीटर दूर बांसवाड़ा जिले में बुधवार को बाद हादसा हो गया. जिले के वजवान स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में मरम्मत कार्य के दौरान प्रोटेक्शन प्लेट टूटने से मजदूर दूसरे-तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए जिससे 25 मजदूरों को गंभीर छोटे आई. गिरने के तुरंत बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई. किसी के हाथ, सिर तो किसी के पैरों, पेट में चोट आई. फैक्ट्री में अन्य साइड पर कार्य कर रहे मजदूर मौके पर दौड़ पड़े. एक-एक कर मजदूरों को संभाला और रेस्क्यू कर उन्हें मौके से निकाला गया.
तीन मजदूरों की हालत गंभीर
हादसे में घायल 13 मजदूरों को महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. यहां गंभीर घायल तीन मजदूरों को रैफर कर दिया गया. मौके पर पुलिस भी पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद की. दरअसल फैक्ट्री के बंद पड़े हिस्से में मरम्मत का काम चल रहा था. जहां प्री हीटर साइक्लोन की दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच मजदूर नए ब्रिक्स लगा रहे थे. इसी दौरान प्रोटेक्शन प्लेट टूटकर मजदूरों पर आ गिरी. मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया.
डमी प्लेट स्लाइड होने से हुआ हादसा
प्लांट हैड यतेंद्र शाह ने बताया कि कंपनी में प्रीहीटर साइक्लोन मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसी दौरान साइक्लोन में लाइनिंग कर ब्रिक्स लगाई जा रही थी. यहां मूल प्लेट के ऊपर सेफ्टी के लिहाज से अलग से प्लेटफार्म बनाया गया था. काम करते समय ऊपर से डस्ट गिरी, जिससे डमी प्लेट स्लाइड हो गई. संगठन के दिलीप पणदा ने दावा किया कि रोजाना 33 ठेकेदारों के जरिये 600 से 700 श्रमिक रोजगार के लिए आते हैं. बुधवार को 647 श्रमिक काम कर रहे थे.
मजदूरों के पास नहीं थे सेफ्टी उपकरण
फैक्ट्री में 50 फिट से भी ज्यादा की ऊंचाई पर लेबर काम करते हैं, लेकिन उनके पास सेफ्टी उपकरण नहीं थे. फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों से सिर्फ दिहाड़ी दी जा रही है. श्रमिकों की ईएसआई का लाभ भी मिलना चाहिए. इधर हादसे की हादसों की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अंकित कुमार सिंह, एसपी राजेश कुमार मीणा, गढ़ी प्रधान कांता भील अस्पताल पहुंची और जानकारी ली. उपजिला प्रमुख विकास बामनिया ने बताया कि हादसे में घायलों के सम्पूर्ण इलाज और सरकारी सुविधा का लाभ दिलाने के प्रयास करेंगे.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan News: राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ बजट सत्र, आज से विधानसभा में होगी तीखी बहस