Rajasthan News: 75 साल में पहली बार कल होगा माली समाज का महासंगम, ओम बिरला के सामने रखी जाएंगी ये मांगें
Rajasthan News : जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में चार जून को सैनी-माली समाज का महासंगम होने जा रहा है. इस महासंगम के मुख्यअतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला होंगे.
Mali Mahasangam In Rajasthan: जयपुर (Jaipur) के विद्याधर नगर स्टेडियम में चार जून को सैनी-माली समाज का महासंगम होने जा रहा है. इस मंच से भी राजस्थान (Rajasthan) के विधानसभा चुनावों में जातीय समीकरण के हिसाब से टिकट देने की मांग होगी. इस महासंगम के मुख्यअतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) होंगे. उनके साथ यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या (Keshav Prasad Maurya) भी यहां मौजूद रहेंगे.
इस मंच से प्रदेश का सैनी-माली समाज एक बड़ा संदेश की कोशिश करेगा. यह महासंगम 75 साल में पहली बार हो रहा है. इस विद्याधर नगर स्टेडियम में पिछले दिनों कई जातीय सम्मेलन और कुंभ के आयोजन हो चुके हैं. इस सम्मेलन से दोनों दलों कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) से टिकट में बराबर हिस्सेदारी की मांग होगी. राजस्थान माली-सैनी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सैनी ने बताया कि, पहली बार ऐसा अवसर है कि दोनों समाज इस तरह के बड़े महासंगम को करने जा रहे हैं.
11 सूत्रीय मांग
उन्होंने कहा कि सभी जातियों को साथ लेकर माली समाज इस महासंगम में अपनी शक्ति दिखाएगा. सैनी ने कहा कि, राजस्थान की कई सीटों पर बड़ी संख्या में माली समाज का असर है, लेकिन दोनों पार्टियों ने टिकट के बंटवारे में माली समाज के साथ छलावा किया है. उनका कहना है कि हमें घुमाया ना जाए, बल्कि हमारी हिस्सेदारी तय की जाए. उन्होंने बताया कि हमारी 11 सूत्रीय मांग है. इसके साथ ही 13 जिलों में माली समाज की स्थिति ठीक नहीं है, उसपर भी चर्चा होगी.
इसके साथ ही इस महासंगम में सावित्रीबाई फुले को भारत रत्न देने की मांग की जाएगी. लोक सभा में महात्मा ज्योतिबा फुले की मूर्ति लगाई जाने की मांग होगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों माली समाज को 20-20 टिकट दें. चार जून को होने वाले कार्यक्रम के मुख्यअतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या करेंगे.
ताकत दिखाने की तैयारी
बता दें इस महासंगम की तैयारी बहुत दिनों से चल रही है. इसके लिए पूरे प्रदेश में माली-सैनी समाज के लोग महीनों से डटे हुए हैं. कल स्टेडियम में बड़ी भीड़ जुटाने की तैयारी है. यहां से एक बार फिर चुनाव में टिकट के साथ ही आरक्षण की भी मांग की जाएगी. चुनाव से पहले यह बड़ी रणनीति है. वहीं लोकसभा अध्यक्ष के सामने इन मांगों को उठाने के पीछे की वजह ये बताई जा रही है कि, यह बात पीएम तक भी पहुंच जाएगी.