Rajasthan Politics: राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे यहां का राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार की मंत्री ममता भूपेश (mamta bhupesh) के सरकारी आवास का लगभग 34 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियों में एक महिला फरियादी आई और उससे बहस होती हुई दिखाई दे रही है. इसके बाद उस महिला को मंत्री के स्टाफ ने धक्के देकर वहां से रवाना कर दिया. ममता भूपेश इस समय महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं. वायरल वीडियो में महिला फरियादी कह रही हैं कि, मैं कर लूंगी जो मुझसे होगा, वहीं मंत्री ने भी जवाब दिया कि कर लेना जो करना है. इसके बाद मंत्री अपने आवास में चली जाती है. उसके बाद मंत्री ममता भूपेश के स्टाफ ने मोर्चा संभाला और उस फरियादी महिला को धक्के देकर बाहर कर दिया. इस घटना की चर्चा सियासी गलियारे में तेजी से हो रही है.
कई मंत्रियों का पहले भी आया है वीडियो
ममता भूपेश से पहले भी कई और मंत्रियों के इस तरह के व्यवहार के वीडियो समय-समय पर आते रहे है. इसी कड़ी में यह वीडियो जैसे ही सामने आया तो विपक्ष हमलावर हो गया. परसादी लाल मीणा का भी कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया था, जब वो एक अधिकारी हड़का रहे थे. डीएम को मीटिंग से बाहर जाने को कहकर मंत्री रमेश मीणा चर्चा में आये थे, उस समय भी बवाल मचा हुआ था. इससे पहले कई मंत्री इस तरह की वजहों से चर्चा में बने हुए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां जनता को राहत देने की बात कह रहे हैं, वहीं उनके ही मंत्री जनता को आहत करते हुए नजर आ रहे हैं.
गहलोत की खास मंत्री है ममता
महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश दौसा जिले की सिकराय से विधायक हैं. उन्हें पहली बार गहलोत सरकार में मंत्री बनाया गया. ममता भूपेश को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेहद खास माना जाता है. जब सचिन पायलट ने बगावत की थी तो उस समय ममता भूपेश ने सीएम गहलोत का खुलकर साथ दिया था. ममता ने अभी तक इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है और न ही अपने सफाई में कुछ कहा है.
ये भी पढ़ेंः