Rajasthan Baran Honey Trap Case: राजस्थान (Rajasthan) के बारां (Baran) में एक युवक का महिला और उसके साथियों ने हनीट्रैप (Honey Trap) के मामले में फंसाने की धमकी देते हुए अपहरण कर लिया. आरोपियों ने युवक को छोड़ने के बदले 5 लाख की फिरौती मांगी. सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में टीमों का गठन किया. पुलिस के डर से आरोपी युवक को कुछ घंटों बाद ही रास्ते में छोड़कर भाग गए.
पुलिस ने शुरू की जांच
कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि मंडोला निवासी फरियादी रोमित नागर पुत्र रामकिशन ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी कि वो अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए बारां अस्पताल में अपने साले इंद्र नागर के साथ आया था. जहां उसका साला गंदोलिया निवासी इंद्र नागर डॉक्टर के पास जाने की बात कहकर निकला था. काफी देर तक वापस नहीं लौटा और फोन नहीं उठाया. एक घंटे बाद उसने फोन उठाया और उसका अपहरण होने की सूचना दी. उसने बदमाशों की ओर से छोड़ने की एवज में 5 लाख रुपए की फिरौती मांगने की बात कही थी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई इलाकों में नाकाबंदी कराई थी. बदमाशों ने पुलिस के डर से युवक को बीच रास्ते में खानपुर के पास छोड़ दिया. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस को सुनाई आपबीती
सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि अपह्रत युवक ने पुलिस को आपबीती सुनाई. उसने बताया कि वो एक युवती के संपर्क में था. युवती ने बारां बस स्टैंड पर मिलने के लिए फोन कर बुलाया था, वो कार लेकर उससे मिलने चला गया. कुछ देर बाद युवती ने उसे मांगरोल रोड पर छोड़ने के लिए कहा था. ऐसे में वो लड़की को छोड़ने के लिए मांगरोल रोड गया था. इस दौरान वहां मौजूद महिला के तीन-चार साथियों ने उसे घेर लिया और उसकी ही कार से ले गए, जहां उन्होंने युवक को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.
बदमाशों ने मांगी फिरौती
युवक ने उसे छोड़ने के लिए मिन्नतें की, ऐसे में शातिर बदमाशों ने उसे छोड़ने के लिए 5 लाख रुपए फिरौती मांगी. इसके लिए अपह्रत युवक के फोन से ही परिजन को फोन कर फिरौती की रकम लेकर आने की बात कही, लेकिन पुलिस कार्रवाई का दबाव बढ़ता देख आरोपी उसे कार सहित रास्ते में छोड़ गए. सीआई यादव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर टीमें जुटी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: