Rajasthan News: राजस्थान के चुरू जिले के राजगढ़ थाना पुलिस की टीम ने एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार जाट को हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजेश कुमार जाट ने ऑनलाइन सट्टा के लिए कर्जा लिया था. कर्जदारों का कर्ज उतारने के लिए उसने फिल्मी अंदाज में खुद की मौत  की साजिश रची, जिससे वो बीमा क्लेम कर पाए. इसके बाद आरोपी ने अपने ही गांव के एक युवक को काम देने के बहाने अपने ट्रक में बैठाकर ले गया और सोते समय उसको जिंदा जला दिया.

  


चुरु पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि राजगढ़ थाना पुलिस को नेशनल हाईवे-52 पर 8 जून को एक जले हुए ट्रक के केबिन से एक व्यक्ति की जली हुई लाश मिली थी. इसके अगले ही दिन बरवाला गांव जिला हिसार हरियाणा निवासी ओमप्रकाश मेघवाल ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी कि उनके गांव का रहने वाला राजेश जाट उसके छोटे भाई दिनेश को मजदूरी पर रखने के बहाने ट्रक पर ले गया था. इसके बाद उसकी हत्या कर उसने सबूत मिटाने के लिए ट्रक को जला दिया है. वहीं शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की.


कर्ज उतारने के लिए खेला खूनी खेल
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल, वी शिव प्रशांत किरण आईपीएस के सुपरविजन में  पुष्पेंद्र झांझडिया के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. इसके बाद सूचना और तकनीकी सहायता से पूरे मामले का खुलासा कर आरोपी राजेश कुमार जाट को गिरफ्तार किया गया. वहीं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि राजेश कुमार जाट ऑनलाइन जुआ सट्टा खेलकर लाखों रुपये की संपत्ति के कर्ज में डूब गया था. इस कारण देनदार आए दिन पैसे मांगने आ रहे थे.


ऐसे में राजेश कुमार जाट के पड़ोस में हुई ऐसी ही घटना से प्रेरित होकर उसने बीमा कंपनी से क्लेम लेने के लिए खुद को ट्रक में जलकर मर हुआ दिखाने के लिए अपने ही गांव के युवक दिनेश उर्फ देशी को ट्रक में जलाकर मार दिया और फरार हो गया. मृतक दिनेश उर्फ देशी अपने गांव में ही छोटे-मोटे कम कर रहा था. इस दौरान आरोपी राजेश कुमार जाट ने उसे काम देने का ऑफर देकर 6 जून की रात उसे गांव से अपने ट्रक में मजदूरी के बहाने बैठा लिया.


इसके बाद रास्ते में उसे शराब पिलाई. नशे में होने के बाद दिनेश ट्रक के केबिन में सो गया. अगले दिन सुबह 4 बजे हिसार बाईपास राजगढ़ के पास एक ट्रक को रोड की साइड में खड़ा करके केबिन में पेट्रोल चिड़कर आरोपी ने आग लगा दी. आरोपी ने केबिन को बाहर से लॉक कर दिया था, जिससे दिनेश बाहर निकल पाए.



यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री शांति धारीवाल का BJP सरकार पर आरोप, कोटा विकास प्राधिकरण को पत्र लिख पूछा ये सवाल