Rajasthan News: जयपुर के अस्पताल पर बड़ी लापरवाही का आरोप, इलाज के दौरान गलत खून चढ़ाने से मरीज की मौत, 3 डॉक्टर पर एक्शन
Jaipur News: एसएमएस हॉस्पिटल में दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ाए जाने से युवक की मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की. विभाग ने तीन डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ को दोषी पाया है.

Jaipur SMS Hospital News: राजस्थान के सबसे बड़े हॉस्पिटलों में शामिल जयपुर के सवाई मान सिंह हॉस्पिटल (SMS Hospital) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां भर्ती एक युवक को गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ा दिया गया, जिस कारण युवक की शुक्रवार (23 फरवरी) को मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. युवक की मौत के बाद उसके परिजन धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे लोगों ने मुआवजा, कार्रवाई और नौकरी की मांग की है.
वहीं मामले को तुल पकड़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया, जिसने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट दे दी. इस रिपोर्ट के आधार पर तीन डॉक्टर और एक नर्सिंग अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. एसएमएस हॉस्पिटल में दूसरे ग्रुप का ब्लड चढ़ाए जाने से युवक की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई की. विभाग ने तीन डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ को दोषी पाया है. डॉ. एस के गोयल, डॉ. दौलत राम और डॉ ऋषभ चलाना को एपीओ किया गया और नर्सिंग स्टाफ अशोक कुमार वर्मा को निलंबित किया गया.
चढ़ाया गलत ब्लड ग्रुप
स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने यह कार्रवाई की है. बांदीकुई कस्बे के निवासी सचिन शर्मा को 12 फरवरी को कोटपुतली शहर में सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट लगने पर सवाई मान सिंह अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. सचिन का ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव था, लेकिन इलाज के दौरान उसे एबी पॉजिटिव ब्लड चढ़ाया गया. इससे युवक की शुक्रवार को मौत हो गई.
मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
वहीं मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, क्योंकि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा ने बताया कि शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है. मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. दोषियों पर कार्रवाई, मुआवजे और एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर परिजन एसएमएस अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे परिजनों से मिलने सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा और हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य भी पहुंचे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

