Rajasthan News: राजस्थान के सलूंबर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां घर के बाहर बैठे शिक्षक पर एक शख्स ने तलवार से हमला कर दिया. हादसे के दौरान बेटे को बचाने आए शिक्षक के पिता पर भी शख्स ने हमला किया. इस हमले में शिक्षक की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घयाल है.
थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि गुरवार (25 जुलाई) की शाम को करीब सात बजे शिक्षक शंकर लाल अपने घर के बाहर पिता डालचंद मेघवाल के साथ बैठे थे. इसी दौरान आरोपी आया और उसपर ताबड़तोड़ हमला करने लगा. आरोपी ने शिक्षक के गर्दन पर कई वार जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
शिक्षक की मौक पर ही मौत
वहीं आरोपी ने शिक्षक के बचाव में आए उसके पिता पर भी हमला किया, जिन्हें गंभीर हालत में एमबी हॉस्पिटल इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं घटना की सूचना मिले के बाद पुलिस मौके देरी से पहुंची, तो लोगों ने उनका विरोध किया. हमले को लेकर मृतक की पत्नी ललिता मेघवाल ने बताया कि गांव के ही फतह सिंह हाथ में तलवार लेकर आया और मेरे पति और ससुर पर कई वार किए. इस हमले में मेरे पति की गर्दन कट गई और ससुर का हाथ कट गया.
वहीं ग्रामीणों ने बताया कि हत्या का आरोपी दिन भर तलवार लेकर क्षेत्र में घूमता हुआ नजर आया. शिक्षक शाम को अपने मित्रों के साथ क्रिकेट खेलकर घर पहुंचा ही था कि आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया. इधर घटना के बाद एमबी अस्पताल में भारी संख्या में मेघवाल समाज के लोगों का जमावड़ा लग गया. फिलहाल आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी और मृतक के बीच कोई झगड़े की बाद सामने नहीं आई है.