Rajasthan News: राजस्थान के बारां में बामला गांव के पास 8 अप्रैल को मिले अधजले शव की गुत्थी सुलझाते हुए बुधवार को पुलिस ने आरोपी मृतक के भतीजे को गिरफ्तार किया है. आरोपी राधेश्याम सुमन का कहना है कि मृतक चाचा फूलचन्द सुमन ने करीब 22 साल पहले उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ की थी. उस घटना के बाद से ही वह इस बात को लेकर चाचा से रंजिश रखे हुए था और चाचा को ठिकाने लगाने का प्लान बना रहा था. इसी बात को लेकर बीते दिनों आरोपी ने अपने चाचा की हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि 8 अप्रैल को बामला के पास एक खेत में अधजली लाश मिली थी. जांच पड़ताल के बाद मृतक की शिनाख्त हुई, जिसके बाद टीम गठित कर वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिए गए. मृतक की पहचान फूलचन्द सुमन निवासी गऊघाट हाल बामला निवासी के रूप हुई. इसके बाद मृतक के रिश्तेदार हंसराज सुमन ने शिकायत में मृतक के भतीजे राधेश्याम पर हत्या का शक जताया था.
वहीं शिकायत मिलने के बाद आरोपी राधेश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो पहले वह गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गया और अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. इसके बाद आरोपी भतीजे राधेश्याम (42) के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
22 साल पुराना बदला लिया
डीएसपी ओमेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपी ने बताया कि उसे अपने चाचा और उसकी पत्नी ने लगभग 22 साल पहले उससे शिकायत की थी कि उसके चाचा ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की थी और तब से राधेश्याम ने चाचा के खिलाफ बदला लेने का मन बना लिया था. इसका बदला लेने के लिए उसने 6 अप्रैलल को मौका मिला तो चाचा को खेत पर मेहमान आने की बात बोलकर बुलाया और बातचीत के दौरान मौका पाकर उसकी हत्या कर दी.
इसके बाद शव और मोटरसाइकिल को घटना स्थल से कुछ दूर दूसरे खेत में ले जाकर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा कर जला दी, जिससे लाश की पहचान न हो सके. साथ ही उसने मौके से सबूत भी मिटाने का प्रयास किया.