(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan: युवक ने लड़की का नहाते हुए बनाया वीडियो, शोर मचाने पर पहुंचे लोग, पिटाई कर किया पुलिस के हवाले
Rajasthan Crime: भीलवाड़ा में एक युवक ने नहाते हुए लड़की का वीडियो बनाया. वहीं लड़की की नजर पड़ने पर उसने टोका तो वह छत पर कूद गया और उसके साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की.
Rajasthan News: राजस्थान में महिला अब अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है? भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक ऐसी घटना घटी हैं, जिससे मानवता शर्मसार हो उठी है. घर की छत पर नहा रही लड़की का एक युवक ने पास की बिल्डिंग से वीडियो बना लिया. लड़की ने जब उसे अपना वीडियो बनाते हुए देखा तो उसे वीडियो बनाने से रोका और डांटा.
इस पर युवक लड़की के घर की छत पर कूद गया और लड़की से अश्लील हरकतें करते हुए उसके साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. इस पर लड़की ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिससे उसके परिजन छत पर पहुंच गए. इसके बाद युवक को मौके से पकड़कर लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
भीलवाड़ा शहर के भीमगंज थाना क्षेत्र में एक परिवार में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी, जिसके चलते परिवार में मेहमानों का जमावड़ा लगा हुआ है. वहीं घर में महिलाओं के नहाने की व्यवस्था घर के छत पर की गई थी. वहीं भीड़-भाड़ वाला इलाका होने की वजह से एक दुकान की छत से आरोपी युवक इब्राहिम अब्बासी पुत्र साबिर ने महिला का नहाते समय वीडियो बना लिया.
वहीं महिला ने जब उसे टोका तो आरोपी मकान की छत पर कूद गया और उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए उसका रेप करने का प्रयास किया. इस बीच लड़की के शोर मचाने पर परिजन और आसपास के लोग वहां पहुंचे और युवक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद लोगों ने युवक को भीमगंज थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
हिंदू संगठन में गुस्सा
महिला के नहाते हुए का वीडियो बनाने की घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के लोग भीमगंज थाने पर पहुंचे. इस अमानवीय घृणित घटना को लेकर जमकर नारेबाजी की. साथ ही आरोपी युवक के खिलाफ शक्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर भीमगंज पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा.
कई धाराओं में केस दर्ज
एससी एसटी सीओ हीजारी लाल ने बताया कि भीलवाड़ा शहर के सरकी मोहल्ले में एससी एसटी वर्ग की एक महिला का नहाते हुए वीडियो बनाने और रोकने पर जातिगत गालियां देते हुए अश्लील हरकतें करने की रिपोर्ट दर्ज की गई हैं. आईपीसी के अंतर्गत आने वाली धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की जा रही है. भीमगंज पुलिस ने आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसे उपखंड न्यायालय में पेश किया गया. वहीं उसे उसी दौरान एससी एसटी वर्ग की धाराओं में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया हैं. मामले की जांच की जा रही है.