Jodhpur News: चालान के डर से पोश मशीन लेकर भागा युवक, रोकने के चक्कर में पुलिसकर्मी घायल
राजस्थान की जोधपुर ट्रैफिक पुलिस ने जब एक बुलेट सवार युवक को रोका तो युवक ने ट्रैफिक पुलिस का पोश मशीन लेकर भाग गया. पुलिस ने युवक को पकड़कर पॉश मशीन की तलाश में जुटी है.
![Jodhpur News: चालान के डर से पोश मशीन लेकर भागा युवक, रोकने के चक्कर में पुलिसकर्मी घायल Rajasthan man ran away with pos machine of Jodhpur traffic police Jodhpur Traffic News ANN Jodhpur News: चालान के डर से पोश मशीन लेकर भागा युवक, रोकने के चक्कर में पुलिसकर्मी घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/6f436b66216267b08ba371afc32b6d481669014948853449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान की जोधपुर ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रविवार शाम बिना हेलमेट के एक मोटर साइकिल सवार को रोका, लेकिन मोटरसाइकिल सवार ने चालान की कार्रवाई ना हो इसके लिए तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल भगाई. ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी ने उसे रोकने के लिए कोशिश की. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी की चालान पोश मशीन मोटरसाइकिल के हुक में फस गई और ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी सड़क पर नीचे गिर गया. सड़क पर गिरने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है.
पोस मशीन की तलाश जारी
यातायात पुलिस के अधिकारी चैन सिंह महेचा ने बताया कि रविवार शाम को ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान जूना खेड़ा पति हनुमान मंदिर के सामने एक मोटरसाइकिल सवार बिना हेलमेट के निकल रहा था. ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका, पुलिसकर्मी ने बिना हेलमेट का चालान बनाने के लिए पोस मशीन में जैसे ही गाड़ी के नंबर एंट्री किए बुलेट सवार युवक पोश मशीन लेकर भागने लगा. पुलिसकर्मी ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने बुलेट की रफ्तार बढ़ा दी. जिसके चलते पुलिसकर्मी सड़क पर ही गिर गया. इसके बाद पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार युवक का पीछा किया और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है, साथ ही चालान की पोश मशीन तलाश की जा रही हैं
क्या कहा पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट एसीपी प्रेम धनदे ने?
पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट एसीपी प्रेम धनदे ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक की तलाश शुरू की. पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट एसीपी प्रेम धनदे ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक की तलाश के लिए एक टीम बनाई गई, जिसे कुछ ही घंटों में कामयाबी मिल गई और युवक को हिरासत में ले लिया गया. युवक से पूछताछ की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)