Rajasthan News: देशभर में बन रही नेशनल हाईवे की सड़कों को लेकर केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ हर कोई करता है. सड़कों पर लापरवाही से वाहन चलाने वालों के लिए भी कई कठोर नियम कायदे के साथ जुर्माना भी तय किया गया है, लेकिन आज भी सड़कों और हाईवे पर सोशल मीडिया की रील के दीवाने नियम और कायदे की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं.
सड़क सुरक्षा के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस कपल ने हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ती कार में रील बना उसे सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर कर दिया. सोशल मीडिया पर इस कपल की रील वायरल हुई तो मामला पुलिस थाने पहुंच गया.
कोटा का रहने वाला है युवक
दरअसल, सवाई माधोपुर पुलिस ने वायरल वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए यातायात नियमों की पालना की अपील की. सवाई माधोपुर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की और कोटा पुलिस को इस मामले की जानकारी दी गई. हाईवे पर लापरवाही कर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाला युवक अफसार घुड़ासी सवाई माधोपुर का रहने वाला है और कोटा में रहकर व्यवसाय करता है युवक के सोशल मीडिया अकाउंट पर कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें महंगी कारों के साथ स्टंट करते हुए बनाई गई हैं.
ऑटो मोड पर डाल बनाई रील
युवक ने बताया कि उसे उम्मीद नहीं थी कि रील बना लेते उसे इतना तनाव झेलना पड़ेगा. 13-14 दिन पहले युवक अफसार ने कोटा से टोंक जाते हुए कार को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी ऑटो मोड पर डाल कर रील बनाई थी. 1 मार्च को अपनी पत्नी नजमा बानो को लेकर अपनी बहन के यहां टोंक के निवाईं जा रहा था. कार में सवार होकर जाते समय मस्ती के मूड में थे और पत्नी ने रील बनाने के लिए बोला और अफसार ने कार को ऑटो मोड पर डालकर रील बना दी.
हाथ जोड़कर मांगी माफी
अफसार ने बताया, "मेरे पास एसयूवी 700 कार है. टोंक से पहले 15 किलोमीटर पहले सड़क खा ली थी आगे पीछे देख कर कार को ऑटो मोड पर करके पत्नी के साथ 30 सेकंड का वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया मुझे पता नहीं था कि यह गलती मुझे परेशानी में डाल देगी मेरा ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था, मेरी हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है और मैं सब से माफी मांगता हूं कि आगे से ऑटो पायलट मोड करके कभी भी गाड़ी नहीं चलाऊंगा. मुझसे गलती हुई है मैं अपनी गलती के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. आगे से ऐसी गलती कभी नहीं करूंगा."
एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि इस प्रकार से एक कार व बाइक स्टैंड मोटर व्हीकल एक्ट में अपराध की श्रेणी में आते हैं. युवक अफसार सवाई माधोपुर का रहने वाला है और व्यवसाय के चलते कोटा में रहता है. कोटा पुलिस को इसकी सूचना दी गई है. पूर्व में इस तरह के वाहन स्टैंड से जिले में कोई दुर्घटना का मामला सामने नहीं आया है.
जयपुर का वीडियो भी हुआ था वायरल
बता दें कि कुछ ही दिन पहले जयपुर की सड़कों पर एक कपल का मोटरसाइकिल पर रोमांस करते हुए स्टंट करने का वीडियो वायरल हुआ था. आखिर हर कोई सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटने के लिए अपनी और दूसरों की जान को भी जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं. जयपुर के स्टंट बाज कपल ने जब पुलिस की कार्रवाई देखी तो हाथ जोड़कर खड़े हो गए.
ये भी पढ़ें