Rajasthan Mansoon Update: राजस्थान में मानसून शुरू होने से लेकर अब तक जानिए कहां हुई कितनी बारिश, देखें जिलेवार लिस्ट
पश्चिमी राजस्थान में बरसात का आंकड़ा सामन्य से अधिक है. यहां कुल बरसात अब तक 130.2 एमएम हो चुकी है, जबकी सामान्य बरसात 76 एमएम होती है.
Rajasthan Mansoon Update: राजस्थान के कई हिस्सों में मानसून की बरसात हो रही है, जबकी कई इलाकों में सामान्य से कम बरसात हुई है. जबकी पूरे राजस्थान की बात करें तो सामान्य से अधिक बरसात हो चुकी है. मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधे श्याम शर्मा ने बताया कि अभी तक कुल मानसून बरसात राजस्थान में 162.1 एमएम हो चुकी है. जबकी सामान्य बरसात 109.7 एमएम होती है. पूर्वी राजस्थान में 202.3 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई जबकी सामान्य बरसात 152 एमएम हैं.
वहीं पश्चिमी राजस्थान में बरसात का आंकड़ा सामन्य से अधिक है. यहां कुल बरसात अब तक 130.2 एमएम हो चुकी है, जबकी सामान्य बरसात 76 एमएम होती है. ओवरऑल पूरे राजस्थान में बरसात की स्थिति ठीक है. लेकिन कई जिलों में सामान्य से कम बरसात होने से फसलों को नुकसान की संभावना जताई जा रही है.
- जिले अनुसार बरसात की स्थिति (1 जून से 14 जुलाई तक)
- अजमेर- 188 107.7
- अलवर- 152.2 137
- बांसवाड़ा- 258.8 215
- बारां- 302.9 189.6
- भरतपुर- 132.5 133.7
- भीलवाड़ा- 161.1 150.2
- बूंदी- 239.5 156.7
- चित्तोड़गढ़- 167 172.4
- दौंसा- 189.8 149.2
- धोलपुर- 199.8 143.8
- जयपुर- 191.1 130.6
- झालावाड़- 304.2 199.1
- झुंझुनूं- 157 116.5
- करौली- 140.7 130.8
- कोटा- 199 174.4
- प्रतापगढ़- 195.2 212.9
- राजसमंद- 140.7 139.5
- सवाई माधोपुर- 199.1 140.2
- सीकर- 212.3 212.4
- सीरोही- 166.6 200.3
- टौंक- 214.3 131.2
- उदयपुर- 237.1 160.9
- बाड़मेर- 98.7 68.3
- बीकानेर- 226.7 74.4
- चूरू- 184 91.7
- हनुमानगढ़- 83.9 88
- जैसलमेर- 88.6 47.7
- जालौर 98.1 98.2
- जोधपुर- 83.8 76
- नागौर- 195.7 100.4
- पाली- 108.1 116.7
- श्री गंगानगर- 104.9 63.9
चंबल पर बने बांधों में पानी की आवक शून्य
कोटा संभाग में भले ही सामान्य से अधिक बरसात हो गई हो, लेकिन चंबल पर बने सभी बांध अभी प्यासे हैं. यहां पानी की आवक नहीं होने से थोडी चिंता सता रही है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ दिन और बरसात हुई तो कमी पेश पूरी हो जाएगी. बांधों का पानी बूंदी, भीलवाड़ा, जोधपुर और मध्य प्रदेश तक जाता है, हालांकि अभी बांधों में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध है.
बांधों की स्थिति
बांध मौजूद जल बांध की क्षमता
गांधी सागर 1295.2 फीट 1312
राणा प्रताप सागर 1149.98 1157.50
जवाहर सागर 974.00 980
कोटा बैराज 852.10 856
ये भी पढ़े
Kota News: कोटा की खस्ताहाल सड़कों को लेकर बीजेपी पार्षदों ने किया प्रदर्शन, सरकार पर साधा निशाना