Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. बुधवार (3 अप्रैल) को पूर्व कांग्रेस सांसद शंकर पन्नू, पूर्व विधायक जेपी चंदेलिया और कांग्रेस नेता पृथ्वीपाल सिंह समेत अन्य नेता बीजेपी में शामिल हो गए. इन कांग्रेसी नेताओं ने अरुण चतुर्वेदी और सह प्रभारी विजय राहटकर की मौजदूगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि कांग्रेसी नेताओं का लगातार बीजेपी में जाना जारी है जिससे बीजेपी के कुनबे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
अर्जुन राम मेघवाल 3 लाख से ज्यादा वोटों से हारे थे पन्नू
पूर्व कांग्रेस सांसद शंकर पन्नू बीकानेर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के खिलाफ चुनाव लड़ चुके है. इस चुनाव में उन्हें शंकर पन्नू की 3 लाख 80 हज़ार से भी ज़्यादा वोटों से हार हुई थी. बता दें कि शंकर पन्नू सरकारी सेवा छोड़कर राजनीति में आए थे. 1998 में उन्होंने श्रीगंगानगर से चुनाव लड़ा था. जिसमें उन्हें जीत मिली थी.
राजस्थान के गृह सचिव रहे चुके है जेपी चंदेलिया
वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वाले जेपी चंदेलिया पिलानी से विधायक रह चुके है. उनकी गिनती कांग्रेस के एक्टिव और कर्मठ नेताओं में होती रही है. जेपी चंदेलिया सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी है वे राजस्थान के गृह सचिव भी रह चुके है. इसके अलावा वे राजस्थान उच्च न्यायालय में एडवोकेट भी रहे थे.
शंकर पन्नू ने गहलोत पर साधा निशाना
पूर्व कांग्रेस सांसद शंकर पन्नू ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को फौज मार कप्तान बताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब एक पार्टी नहीं गिरोह बन गया है. वहां उन जैसे नेताओं को बेइज्जती का सामना करना पड़ता है. इसके साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब इन गलतियों की कीमत चुकानी पड़ेगी.
आपको बता दें कि राजस्थान में दो चरणों में मतदान होगा. 19 अप्रैल को पहले चरण में राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी तो वहीं 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग होगी.