Budh Maargi 2022 : वैदिक ज्योतिष के अनुसार सभी नवग्रहों में से एक बुध को मुख्यत भाषा-शैली और बुद्धि का कारक माना जाता है. बुध ग्रह को खासतौर से व्यापार, संचार, वाणिज्य और तर्क वितर्क का कारक माना जाता है. इस ग्रह के कुंडली पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति बुद्धिमान और अपनी भाषा-शैली का सटीकता से प्रयोग करने वाला बनता है. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बुध ग्रह को विशेष रूप से मिथुन और कन्या राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है. इसके आलावा ये कन्या राशि में उच्च भाव में और मीन राशि में नीच भाव में मौजूद रहता है. अन्य नवग्रहों में बुध की मित्रता केवल शुक्र ग्रह और नवग्रहों के राजा सूर्य के साथ ही है. चन्द्रमा के साथ इस ग्रह की शत्रुता रहती है. बुध 03 जून 2022 को दोपहर 01:30 के बाद वृषभ राशि में मार्गी होंगे जो 02 जुलाई तक रहेंगे. जानिए पंडित सुरेश श्रीमाली से किस राशि पर रहेगा कैसा असर....


 मेष राशि- बुध 3rd 6th  हाउस के लॉर्ड होकर 10 th हाउस में मार्गी होंगे



  1. आपके बौद्धिक-विकास और ज्ञान में इजाफा होगा.

  2. बिजनस में विस्तार के लिए आप समाज के कुछ प्रभावशाली लोगों से मिलेंगे जो आगे आपके लिए शुभ रहेगा.

  3. आप सिंगल हैं तो शादी के लिए बात आगे बढ़ते-बढ़ते कुछ समस्या आ जाएगी.

  4. परिवार में बच्चों को विशेष लाभ प्राप्त हो जिससे उन्हें स्कूल में अच्छे अंक मिलेंगे.

  5. कार्यक्षेत्र में मन में अनेक प्रकार के ख्याल आएंगे, जिससे काम में रुकावट आएगी.

  6. स्टूडेंट्स को पढाई में समस्या आ सकती है आप अपने गुरू से मदद ले सकते हैं.


उपाय- बुधवार के दिन श्री गणेश के मंदिर में दूर्वा व लाल पुष्प श्री गणेश को अर्पित कर वहीं बैठकर ऊं गं गणपतये नमः मंत्र की 13 जाप करने के पश्चात् थोड़ी सी दूर्वा व लाल पुष्प घर ले आएं एवं पुजन कक्ष में रखे. गणपति आपकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.


वृषभ राशि- बुध 2nd  5th हाउस के लॉर्ड होकर 9th हाउस में मार्गी होंगे.



  1. परिवार के लोगों के साथ सुखमय पल व्यतीत कर पाएंगे.

  2. आप नया घर खरीद सकते हैं या फिर अपने पुराने घर की ही मरमत करा सकते हैं.

  3. बिजनसमेंन अपना बिजनस करीबी रिश्तेदारों या दोस्तों के साथ ना करे नहीं तो कुछ समस्या हो सकती है.

  4. कार्यक्षेत्र में आप कठिन परिश्रम करेंगे जिससे आपको अच्छे फल की प्राप्ति होगी.

  5. आप अपने जीवनसाथी के साथ प्यार भरे पल गुजारेंगे.

  6. स्टूडेंट्स मन लगाकर व शांति से पढाई करें नहीं तो कुछ समस्या हो सकती है.


उपाय- बुधवार के दिन बुध के ऊं बुं बुधाय नमः मत्र का 1 माला जाप करने से बुध मजबुत होगा.


मिथुन राशि- बुध आपकी राशि व 4th हाउस के लॉर्ड होकर 8th हाउस में मार्गी होंगे.



  1. आपके काम करने की क्षमता में वृद्धि होगी जिससे कार्यस्थल पर आप काफी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.

  2. आपकी भाषा-शैली में काफी निखार आएगी जिसका लाभ आपको बिजनस में मिलेगा.

  3. आपके पारिवारिक जीवन के लिए नकारात्मक प्रभाव ला सकता है.

  4. मां की सेहत में गिरावट होने की वजह से मन चिंतित रहेगा, बहरहाल उनका विशेष ख्याल रखें.

  5. आप भाई बहनों की उनके किसी कार्य में मदद करेंगे.

  6. स्टूडेंट्स को पढाई में दोस्त से मदद मिलेगी जिसका फायदा एग्जाम में मिलेगा.


उपाय- बुधवार के दिन रामायण के किसकिन्धा कांण्ड का पाठ करें.


कर्क राशि- बुध 3rd  12th हाउस के लॉर्ड होकर 7 th हाउस में मार्गी होंगे.



  1. बिजनस में आपको विदेशी श्रोत से लाभ प्राप्त हो सकता है.

  2. आपको अपने भाई बहनों से आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.

  3. सामाजिक स्तर पर आप अपनी भाषा-शैली से लोगों पर खासा प्रभाव छोड़ेंगे.

  4. कार्यस्थल पर आपको जो काम दिया जाऐगा उसमें आपको सफलता मिलेगी.

  5. परिवार के लोगों में प्रेम देखने को मिलेगा. घर में शानदार वक्त बिताएंगे.

  6. स्टूडेंट्स अपने गुस्से पर काबू रखे नहीं तो कुछ समस्या हो सकती है.


उपाय- बुधवार की रात को एक नारियल सिर के पास रखकर सो जाएं और अगले दिन वो नारियल गणेश जी के मंदिर में कुछ दक्षिणा के साथ चढ़ा दें. साथ ही विघ्नहर्ता गणेश स्रोत का पाठ भी करें.


Durg News: ये है दुर्ग के ग्रीन कॉरिडोर मैन, जिन्होंने 20 सालों में बचाई सैकड़ों जिंदगियां, जानें- इनकी बेमिशान कहानी


सिंह राशि- बुध 2nd 11th हाउस के लॉर्ड होकर 6th हाउस में मार्गी होंगे



  1. आपका समाज में मान सम्मान बढ़ेगा और व्यक्तित्व में निखार आयेगा.

  2. कार्यस्थल पर आपकी भाषा-शैली में रचनात्मकता आएगी जिससे आप लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेंगे.

  3. आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी पसंदीदा जगह पर छुट्टियां मनाने जा सकते हैं.

  4. माता पिता से अपने पार्टनर को मिलवाने के लिए इससे अच्छा समय और कोई नहीं हो सकता.

  5. कपड़े के व्यापारियों के लिए इसमें लाभ मिलने की सम्भावना.

  6. स्टूडेंट्स का अपने दोस्त से मन-मुटाव हो सकता है.


उपाय- बुधवार दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और किन्नर को दान करें.


कन्या राशि- बुध आपकी राशि व 10 th हाउस के लॉर्ड होकर 5 th हाउस में मार्गी होंगे



  1. आप अपने बिजनस में विस्तार के लिए दूसरे शहर जाएंगे जो आपके लिए शुभ रहेगा.

  2. आप केवल उन्हीं चीजों पर खर्च करें जिसकी आपको ज्यादा जरूरत है नहीं तो आपके खर्चे बढ़ जाएंगे.

  3. अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और बाहर का खाना नहीं खाएं.

  4. कार्यक्षेत्र में थोड़ा सम्भलकर कार्य करे नहीं तो कुछ समस्या आ सकती जिससे मानसिक तनाव हो सकता है.

  5. घर वालों का साथ आपको मिलेगा और आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे.

  6. प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी.


उपाय- बुधवार के दिन नारियल, एक चुनरी, कपूर और लाल पुष्प की माला देवी दुर्गा को अर्पित कर पूजा करें. नारियल चुनरी में लपेटकर दक्षिणा के साथ माता के चरणों में अर्पित कर दें.


तुला राशि- बुध 9th हाउस व 12th हाउस के लॉर्ड होकर 4th हाउस में मार्गी होंगे



  1. आपको किसी गुप्त स्रोत से धन की प्राप्ति होगी.

  2. आपको कार्यस्थल पर कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

  3. आप ऑटोमोबाइल या कपड़े के व्यापार से जुड़े हैं तो आपके लिए समय अच्छा नहीं रहेगा.

  4. आपके करीबी आपकी बातों से खासतौर से प्रभावित होंगें.

  5. आप मीडिया चैनल या संचार क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपके लिए शुभ रहेगा.

  6. स्टूडेंट्स के स्टडी रिलेटेड प्रॉब्लम्स में कमी आएगी और सम्बंधित नए कार्य में सफलता मिलेगी.


उपाय- बुधवार के दिन सुबह गणेश जी को दुर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाएं. 


वृश्चिक राशि- बुध 8th 11th  हाउस के लॉर्ड होकर 3rd हाउस में मार्गी होंगे



  1. कार्यक्षेत्र में सहकर्मी के साथ मतभेद हो सकता है उनसे बात करते समय सावधानी बरतें.

  2. निजी जीवन में भी किसी तरह के वाद विवाद में पड़ना आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है.

  3. पारिवारिक जीवन में रिश्तों के लिए आपको समय निकालने की आवश्यकता है. इससे आप में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा.

  4. पिता की सेहत खराब हो सकती जिससे आपका मन अशांत रहेगा.

  5. बिजनस में कहीं से अचानक से धन आने से आप की स्थिति और बढ़िया हो जाएगी.

  6. स्टूडेंट्स परिक्षा की तैयारी को लेकर तनाव में रहेंगे.


उपाय- गणेश जी को बुधवार के दिन केसरिया सिंदूर चढ़ाएं. ऐसा करने से सारी परेशानियां और संकट दूर हो जाते हैं.


धनु राशि- बुध 7th 10th हाउस के लॉर्ड होकर 2nd हाउस में मार्गी होंगे



  1. आप व्यापार में विस्तार के लिए यात्रा पर जा सकते हैं.

  2. आपकी मुलाकात समाज के गणमान्य लोगों से होगी जो भविष्य में आपके लिए लाभदायक साबित होगा.

  3. लेखन कार्य, मीडिया वर्ग और उच्च शिक्षा प्राप्ति में अधिक रुचि हो सकती है.

  4. बेरोजगार लोगो को नयी नौकरी मिल सकती है.

  5. कार्यक्षेत्र में काम को लेकर आप मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहेंगे.

  6. स्टूडेंट्स को पढाई में दोस्त से मदद मिलेगी.


उपाय- हर बुधवार जरूरतमंदों को हरे मूंग का दान जरूर करें जिससे बुध से सम्बधित समस्या दूर होगी.


मकर राशि- बुध 6th 9th हाउस के लॉर्ड होकर आपकी राशि में मार्गी होंगे



  1. आपको जीवन में विशेष चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.

  2. पिता की सेहत बिगड़ने की वजह से आप मानसिक तनाव से ग्रस्त रह सकते हैं.

  3. बिजनस में आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है.

  4. कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारी काम की तारीफ करेगे.

  5. यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं लेकिन सावधानी बहुत आवश्यक है क्योंकि शारीरिक परेशानियां हो सकती हैं.

  6. स्टूडेंट्स का आत्मविश्वास उच्च बना रहेगा.


उपाय- बुधवार को श्री गणेश का केसर मिले दूध से अभिषेक करें जिससे बुध मजबुत होगा.


कुंभ राशि- बुध 5th 8th हाउस के लॉर्ड होकर 12th हाउस में मार्गी होंगे.



  1. आपको बिजनस में विशेष रूप से चौकन्ना रहना होगा नहीं तो कुछ समस्या हो सकती है.

  2. जीवनसाथी के साथ आपका किसी बात को लेकर वाद विवाद हो सकता है.

  3. प्रेम संबंध के लिहाज आपके लिए विशेष फलदायी साबित हो सकता है.

  4. कार्यक्षेत्र में आप सावधानी से काम करें नहीं तो कुछ समस्या हो सकती है.

  5. स्टूडेंट्स का अपने फिल्ड में मन लगाना आसान रहेगा.


उपाय- साबूत मूंग के सात दाने, हरा पत्थर, कांसे का गोल टूकड़ा, हरे वस्त्र में लपेटकर बुधवार को बहते पानी में प्रवाहित करें.


मीन राशि- बुध 4th 7th हाउस के लॉर्ड होकर 11th हाउस में मार्गी होंगे



  1. बिजनस में आप किसी वाद विवाद की स्थिति में पड़ सकते हैं.

  2. आपको आपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा.

  3. कार्यस्थल पर आपको अपनी मेहनत का फल पदोन्नति के रूप में मिलेगा.

  4. पैतृक संपत्ति या किसी प्रॉपर्टी को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.

  5. स्टूडेंट्स को पढाई में कुछ समस्या आ सकती है.

  6. सेहत ठीक ठाक रहेगी लेकिन खानपान पर ध्यान दें.


उपाय- बुधवार के दिन गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश को 21 गुड़ की ढेली के साथ दूर्वा अर्पित करें.


In Pics: इस वीकेंड करें ऋषिकेश के खूबसूरत वॉटरफॉल्स की सैर, खूबसूरत देख खिल उठेगा मन